अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का जन्मदिन, केक काटकर मनाया
खबर उत्तर प्रदेश के हाथरस से है दिनांक 22 नवंबर
कोठी बेलन शाह, माहौर धर्मशाला हाथरस, में बासुदेव माहौर के नेत्रत्व में अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का जन्मदिन, केक काटकर श्री प्रेम चन्द माहौर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोली समाज की प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ व पूर्व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर रहीं व विशिष्ठ अतिथि सभासद श्री वीरेन्द्र माहौर अय्यापुर, समाज सेवी श्री रमेश चन्द,एवं श्री सत्यप्रकाश जी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम में श्रीमती डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर, बीरेंद्र माहौर सभासद सभी ने झलकारी बाई के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया एवं डौली माहौर ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झलकारी बाई ने सभी नारी जाति का सर ऊंचा किया, नारी जाति के लिए सम्मान की बात है वह देश की एक बहादुर और देशभक्त महिला थीं! इसी क्रम में उपस्थित सभी लोगों में केक और फल वितरित किए गये! कार्यक्रम में पवन कुमार सुमन, बंसी माहौर, विवेक गुप्ता, अमित माहोर, वीरेंद्र माहौर, भोला शर्मा, धर्मेंद्र माहौर, हर स्वरूप माहोर, हरिमोहन टेलर ,सागर माहोर, बुद्धसेन माहोर ,मूवीन अहमद, रज़्ज़ाक मोहम्मद, अनिल माहोर जी बाबू आदि लोगों ने झलकारी बाई के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन नानक चन्द माहौर ने किया !!
बता दें अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का जन्मदिन,22 नबम्बर को होता है और कई कार्यक्रम में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी वीरांगना झलकारी बाई के पराक्रम के बारे में देश और दुनिया बता चुके हैं