वीरांगना झलकारी बाई जयन्ती समारोह || अखिल भारतीय कोली / कोरी समाज (भारत )पंजी.(दिल्ली)

वीरांगना झलकारी बाई जयन्ती समारोह || अखिल भारतीय कोली / कोरी समाज (भारत )पंजी.(दिल्ली)

सामाजिक संस्था अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज, वीरांगना झलकारी बाई की 191वीं जयन्ती पर सामूहिक “कन्या विवाह समारोह” का आयोजन, दिल्ली के मंडोली ग्रीन बेल्ट पार्क में कर रहा है
अखिल भारतीय कोली /कोरी समाज के सयोजक सुनील मौहर ने बताया कि यह सम्मलेन वीरांगना झलकारी बाई के जन्मदिवस पर, हर साल किया जाता है जिसमे समाज के विभिन्न छेत्रो के लोगो, छात्र-छात्रों को सम्मानित किया जाता है, साथ ही, एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भी किया जाता है

इस बार यह आयोजन 28 NOV 21 को मंडोली में होने जारहा है इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वाले है केंद्रीय राज्य मंत्री एवं महिला विकास मंत्री डॉ. श्री महेन्दर भाई मुंजापारा और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी
इस प्रोग्राम का उट्घाटन करने पहुंचने वाले है शिमला से सांसद रहे श्री सुरेश कश्यप।

____________________________________________________________________________________________________________

*निमंत्रण पत्र*
प्रिय महानुभाव आप सादर आमंत्रित है,
*वीरांगना झलकारी बाई 191वीं जयन्ती समारोह एवं सामूहिक कन्या विवाह* || अखिल भारतीय कोली /कोरी समाज(भारत )पंजी.(दिल्ली)
*रविवार 28 नबम्बर 2021 समय 10 बजे*
*स्थान :* मंडोली ग्रीन बेल्ट पार्क, निकट नन्दन नगरी बस डिपो, मेन बजीरा बाद रोड दिल्ली -93
_______________________________________________
*प्रोग्राम का सीधा प्रसारण देखे “बढ़े चलो न्यूज़ चैनल” पर*
*Badhey Chalo News*
प्रसारण देखने की लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/M918EmERKIQ

________________________________________________________________________________________________________________

 

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *