UP के 6 जिलों में सड़क हादसे, 14 की मौत: रामपुर में डीसीएम-कार में टक्कर, 5 ने दम तोड़ा, प्रतापगढ़ में प्रोफेसर मां और बेटी ने जान गंवाई, बाराबंकी में 4 की मौत

UP के 6 जिलों में सड़क हादसे, 14 की मौत: रामपुर में डीसीएम-कार में टक्कर, 5 ने दम तोड़ा, प्रतापगढ़ में प्रोफेसर मां और बेटी ने जान गंवाई, बाराबंकी में 4 की मौत

[ad_1]

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
UP के 6 जिलों में सड़क हादसे, 14 की मौत: रामपुर में डीसीएम-कार में टक्कर, 5 ने दम तोड़ा, प्रतापगढ़ में प्रोफेसर मां और बेटी ने जान गंवाई, बाराबंकी में 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। 51 से ज्यादा घायल हैं। रामपुर में डीसीएम और कार की टक्कर में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। ये सभी कार में सवार थे। इसी तरह बाराबंकी में 4 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। प्रतापगढ़ में प्रोफेसर मां और बेटी की एक्सीडेंट में मौत हो गई। प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कॉलेज में पढ़ाती थीं। वहीं पीलीभीत, मिर्जापुर और अंबेडकरनगर में 1-1 की मौत हुई है।

रामपुर: डीसीएम ने कार को मारी टक्कर, 5 की मौत
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बाईपास की है। जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को टक्कर मारी। इसमें कार में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर घायल हैं। आरोपी चालक डीसीएम समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

रामपुर में मृतकों में एक महिला चार पुरुष शामिल हैं।

रामपुर में मृतकों में एक महिला चार पुरुष शामिल हैं।

प्रतापगढ़: कंटेनर से टकराई कार, प्रोफ़ेसर मां और बेटी की मौत
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी चकिया बाईपास की यह घटना है। जहां भदोही से दो कारों में सवार होकर शनिवार की सुबह 5 बजे एक परिवार लखनऊ आ रहा था। आगे चल रही गाड़ी बड़ी चकिया बाईपास के पास पहुंची थी। तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वह लखनऊ की तरफ से आ रही कंटेनर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में बैठे चारों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी में सवार मनोज श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चारों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। जहां पर डॉक्टर्स ने प्रयागराज की सीएमपी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव और उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया।

प्रतापगढ़ में भदोही से दो कारों में सवार होकर शनिवार की सुबह 5 बजे परिवार लखनऊ आ रहा था।

प्रतापगढ़ में भदोही से दो कारों में सवार होकर शनिवार की सुबह 5 बजे परिवार लखनऊ आ रहा था।

बाराबंकी: मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा
मामला देवा थाना क्षेत्र में बदरुद्दीन गांव के पास का है। यहां शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर 40 लोग मंजीठा में स्थित नाग देवता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। यहां गुरु पूर्णिमा पर मेला लगता है। रास्ते में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर ही पलट गई। उसमें सवार करीब 15 लोग नीचे दब गए।

ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 15 लोग नीचे दब गए।

ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 15 लोग नीचे दब गए।

मिर्जापुर: डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर में शनिवार को चेकसारी निवासी आशुतोष उर्फ डॉक्टर यादव (32) और चील्ह बाजार निवासी तेज प्रताप सिंह और राहुल यादव बाइक से कालीन कंपनी में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी भदोही की ओर से मिर्जापुर आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर समेत चालक फरार हो गया।

मिर्जापुर में टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

मिर्जापुर में टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

पीलीभीत: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, 10 घायल
हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही ईको वैन अनियंत्रित होकर पलट जाने से सड़क हादसा हुआ। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं 10 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। दरअसल, सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले लगभग एक दर्जन ग्रामीण एक माह पहले हरियाणा के बेहरी जिले में धान रोपाई करने के लिए गए थे।

काम निपटने के बाद सभी वापस आ रहे थे। शनिवार सुबह लगभग 6 बजे गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जरा चौकी के पास 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों से भरी इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान इको में सवार 19 वर्षीय राम सिंह की दर्दनाक मौत हो गई और इको में सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए।

पीलीभीत में हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही ईको वैन अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई।

पीलीभीत में हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही ईको वैन अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई।

अंबेडकरनगर: दुर्घटना में एक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
अकबरपुर कोतवाली इलाके के बैरमपुर बरवा के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में नही बल्कि उसे मारने के इरादे से उसका एक्सीडेंट किया गया। मार्ग जाम की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम मोईनुल इस्लाम मौके पर पंहुचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *