UP के सरकारी अस्पताल में जिंदा जला नवजात: ड्यूटी स्टाफ मोबाइल पर बिजी था, वॉर्मर मशीन पर रखे बच्चे की जलकर मौत

UP के सरकारी अस्पताल में जिंदा जला नवजात: ड्यूटी स्टाफ मोबाइल पर बिजी था, वॉर्मर मशीन पर रखे बच्चे की जलकर मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kaushambi
  • In Kaushambi, The Hospital Staff Forgot To Put The Child In The Warmer Machine, The Skin Got Scorched, Smoke Started Coming Out; The Family Said, The Staff Was Busy In Mobile

कौशांबी14 घंटे पहले

परिजनों की गोद में नवजात का शव। मशीन के हीटिंग पैड पर झुलसा बच्चा (इनसेट)

उत्तर प्रदेश में कौशांबी के जिला अस्पताल में SNCU (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) में एक नवजात शिशु वॉर्मर मशीन के हीटिंग पैड पर जिंदा जल गया। बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था। वॉर्मर इतना गर्म हो गया था कि बच्चे के सीने से पेट तक की चमड़ी बुरी तरह झुलस गई। उसके शरीर से धुआं निकलने लगा।

वॉर्मर पर रखने के बाद स्टाफ ने बच्चे को नहीं देखा
अस्पताल के स्टाफ ने जब यह देखा तो उसके हाथ-पांव फूल गए। फौरन डॉक्टर्स को सूचना दी। चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. दीपक सेठ और SNCU के ड्यूटी डॉक्टर्स वार्ड में पहुंचे, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया
इस घटना से गुस्साए बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मंझनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया तब वे शांत हुए। परिजन का आरोप है कि SNCU वार्ड का स्टाफ मोबाइल पर बिजी था। उन्होंने बच्चे पर ध्यान ही नहीं दिया।

घटना से गुस्साए परिजनों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह शांत कराया।

घटना से गुस्साए परिजनों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह शांत कराया।

14 अगस्त को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी महिला
फतेहपुर के हरिश्चंद्रपुर गांव के रहने वाले जुनैद अहमद ने पत्नी मेहिलिका को 14 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम 6.15 बजे मेहिलिका ने बेटे को जन्म दिया। परिवार वाले काफी खुश थे। वह निश्चिंत थे कि डिस्चार्ज कराकर घर चले जाएंगे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ न होने की बात कही और उसे SNCU वार्ड में शिफ्ट कर दिया।

पूरी रात परिवार के लोगों को नवजात के पास नहीं जाने दिया। रविवार सुबह बच्चे की नानी शबाना उसे देखने गई तो बच्चे का शरीर नीला पड़ चुका था और उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। सीने और पेट का हिस्सा फट रहा था।

पिता जुनैद का कहना है कि बच्चे के शरीर से धुआं निकल रहा था। उसकी पूरी खाल झुलस गई थी।

पिता जुनैद का कहना है कि बच्चे के शरीर से धुआं निकल रहा था। उसकी पूरी खाल झुलस गई थी।

एक डॉक्टर ने कहा- गलती हो गई माफ कर दीजिए
पिता जुनैद ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना को लेकर एक डॉक्टर से सवाल किए तो उन्होंने कहा- “माफ कर दीजिए गलती हो गई। इतना कह कर वे चले गए, फिर नजर नहीं आए। मैं उनका नाम नहीं जानता, लेकिन सामने आ जाएं तो पहचान लूंगा।”

बिना कार्रवाई के परिजन अस्पताल से जाने को तैयार नहीं थे। फिलहाल, पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बिना कार्रवाई के परिजन अस्पताल से जाने को तैयार नहीं थे। फिलहाल, पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मामले की जांच शुरू
इंस्पेक्टर मनीष पांडेय ने बताया कि नवजात के पिता जुनैद अहमद की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। उधर CMS डॉ. दीपक सेठ ने भी कहा है कि जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *