UNGA में मोदी का भाषण: प्रधानमंत्री सीमा पार से जार आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं, पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब भी दे सकते हैं

UNGA में मोदी का भाषण: प्रधानमंत्री सीमा पार से जार आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं, पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब भी दे सकते हैं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi United Nations Speech Update | India Pakistan Kashmir | Pakistan Imran Khan, Terrorism And China

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
UNGA में मोदी का भाषण: प्रधानमंत्री सीमा पार से जार आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं, पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब भी दे सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शन�

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6.30 बजे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा यानी UNGA को संबोधित करेंगे। यह UNGA की 76वीं मीटिंग है। प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों पर बात कर सकते हैं। इनमें कोरोना से लेकर आतंकवाद से मिलकर लड़ने की जरूरत पर जोर देना तक शामिल है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण के बाद सीमा पार से जारी आतंकवाद के बारे में भी मोदी दुनिया को बता सकते हैं। वहीं, अफगानिस्तान के हालात पर भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा, मोदी क्लाइमेट चेंज समेत कुछ और मुद्दों पर भी बोल सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्यता पर जोर होगा
संयुक्त राष्ट्र में मोदी के भाषण के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था, ‘UNGA में प्रधानमंत्री मोदी सीमा पार से जारी आतंकवाद, दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय हालात और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC में सुधार पर बोलेंगे।’ UNSC में भारत को स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर श्रृंगला ने कहा था कि मोदी अपने भाषण में सुरक्षा परिषद में सुधार पर जोर देंगे।

श्रृंगला ने कहा था, ‘संयोग से संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह और भारत की आजादी का अमृत महोत्सव एक साथ आए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर जरूर बात करेंगे। वे इस पर भी जोर देंगे कि ऐसा करना क्यों जरूरी है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है।’

हाइब्रिड फॉर्मेट में हो रही है UNGA की मीटिंग
इस बार UNGA की जनरल डिबेट की थीम कोरोना से उबरकर वापसी, क्लाइमेट चेंज, लोगों के अधिकारों का सम्मान और यूनाइटेड नेशन्स में सुधार करना है। न्यूयॉर्क में UNGA की यह हाई लेवल मीटिंग मंगलवार को शुरू हुई थी। कोरोना के चलते इस बार UNGA की मीटिंग हाइब्रिड फॉर्मेट में हो रही है। हालांकि, बड़ी संख्या में दुनियाभर के नेता न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।

द्विपक्षीय बैठकों और क्वाड मीटिंग में शामिल हुए मोदी
प्रधानमंत्री बुधवार को अमेरिका पहुंचे थे। उन्होंने यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरीसन और जापान के प्रधानमंत्री सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की थी। मोदी शुक्रवार को क्वाड की मीटिंग में भी शामिल हुए थे। गुरुवार को उन्होंने भारत में निवेश के हिसाब से अहम 5 ग्लोबल कंपनियों के CEO से भी मुलाकात की थी। कोरोना शुरू होने के बाद यह उनका दूसरा विदेश दौरा है। इससे पहले वे बांग्लादेश गए थे।

UNGA क्या है?
जनरल असेंबली यूनाइटेड नेशंस के 6 मुख्य अंगों में से एक है। यूनाइटेड नेशंस के सभी 193 सदस्य बराबर अधिकारों और जिम्मेदारी के साथ इसका हिस्सा हैं। UN के बजट, सिक्योरिटी काउंसिल की सदस्यता, अस्थायी सदस्यों की नियुक्ति जैसे सभी काम जनरल असेंबली के जिम्मे हैं।

इसका काम इंटरनेशनल पीस और सिक्योरिटी पर डिस्कशन करना है। इनमें विकास, मानवाधिकार, इंटरनेशनल लॉ और देशों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से विवादों का निपटारा करना शामिल है। हर साल न्यूयॉर्क में UN हेडक्वार्टर में जनरल असेंबली की सालाना मीटिंग होती है। 10 जनवरी 1946 को इसकी पहली मीटिंग हुई थी।

कौन-कौन से देश UNGA के सदस्य हैं?
यूनाइटेड नेशंस के सभी 193 देश जनरल असेंबली के सदस्य हैं। जनरल असेंबली चाहे तो किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन या संस्था को भी ऑब्जर्वर का दर्जा दे सकती है। फिलहाल फिलिस्तीन और हॉली-सी को ऑब्जर्वर स्टेट्स का दर्जा मिला हुआ है। ऑब्जर्वर स्टेट्स को भी सीमित अधिकार दिए जाते हैं।

कितने दिन चलेगी UNGA की मीटिंग?
UNGA का मौजूदा सत्र 21 सितंबर को शुरू हुआ है। आमतौर पर पांच दिन चलने वाली ये मीटिंग इस बार छह दिन चलेगी। 21 से 25 सितंबर के अलावा 27 सितंबर को भी अलग-अलग देशों के नेता इसे संबोधित करेंगे। 21 सितंबर को हर बार की तरह सबसे पहले ब्राजील के राष्ट्रध्यक्ष के संबोधन से इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनरल असेंबली को संबोधित किया। आज भारत के साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी जनरल असंबेली को संबोधित करेंगे। मोदी जहां न्यूयॉर्क में हैं, वहीं इमरान का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *