SGPC अपनी SIT बनाएगी: कहा- गोल्डन टेंपल में बेअदबी जांच के लिए सरकार की टीम पर भरोसा नहीं, जो हुआ वो डिफेंस की प्रतिक्रिया

SGPC अपनी SIT बनाएगी: कहा- गोल्डन टेंपल में बेअदबी जांच के लिए सरकार की टीम पर भरोसा नहीं, जो हुआ वो डिफेंस की प्रतिक्रिया

[ad_1]

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
SGPC अपनी SIT बनाएगी: कहा- गोल्डन टेंपल में बेअदबी जांच के लिए सरकार की टीम पर भरोसा नहीं, जो हुआ वो डिफेंस की प्रतिक्रिया

प्रतीकात्मक फोटो

गोल्डन टेंपल में बेअदबी के मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कहा है कि युवक के मारे जाने के बारे में गलत बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए। जो कुछ भी हुआ वह डिफेंस में प्रतिक्रिया आई है। आरोपी युवक कमांडो ट्रेनिंग ले चुका है। साथ ही कहा है कि उन्हें सरकार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पर भरोसा नहीं है, वह अपनी विशेष टीम (SIT) बनाएगा।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बेअदबी का आरोपी युवक पहले 8.40 बजे दाखिल हुआ तो सेवादार ने उसे रोक दिया। 9.40 पर लंगर के रास्ते दाखिल हुआ, लंगर खाया और चाय पी। 10.19 बजे लंगर वाली जगह से नीचे उतरा और 10.26 पर सचखंड में एंट्री की। सचखंड में जाकर माथा नहीं टेका और फिर पीछे से घूमकर हरकी पौड़ी पर परिक्रमा करता रहा। 11:45 बजे नीचे उतरकर अकाल तख्त की तरफ चला गया

कमांडो ट्रेनिंग ले चुका था युवक, कई बार रोका

SGPC ने कहा कि आरोपी युवक 2.42 पर दर्शनी ड्योढ़ी में आया तो उसे फिर बाहर निकाल दिया। टास्क फोर्स ने पहले भी पूछताछ की थी। 4.58 बजे वह फिर अंदर गया और फिर बाहर निकाला। 5:00 बजे टास्क फोर्स की ड्यूटी बदली तो वह भीतर जाने में कामयाब हुआ। 5.06 पर फिर घुसा और सचखंड में पहुंचा। 5.46 बजे पर अंदर पहुंचा और छिप-छिप कर जाता रहा। SGPC ने दावा किया है कि आरोपी युवक कमांडो ट्रेनिंग भी ले चुका है।

गलत बयानबाजी न करें

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले संत समाज की बैठक हुई। SGPC ने कहा कि युवक के मारे जाने पर गलत बयानबाजी न करें। भारत सरकार का नियम है सेल्फ डिफेंस में अगर गोली भी मार दी जाए तो गलत नहीं होता। यहां भी ऐसा ही हुआ है। युवक ने श्रीसाहिब को उठाकर गुरु महाराज पर प्रहार करने का प्रयास किया था। डिफेंस में यह प्रतिक्रिया आई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *