SDM करनाल के विवादित बयान पर डिप्टी CM की तल्खी: बोले-लाठीचार्ज पर 2 दिन नहीं सोने की सफाई देने वाले अफसर को पता होना चाहिए 200 रात जागता है किसान, ट्रेनिंग के भी विपरीत है ये
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Karnal
- Karnal(Haryana): Lathicharge On Protesty Farmers, Controversial Statement Of SDM Karnal, Deputy CM Said strict Action Will Be Taken
चंडीगढ़/करनाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा खूब निंदा का कारण बन रहा है। सबसे बड़ी आलोचना प्रदर्शन के दौरान नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट (करनाल के एसडीएम) आयुष सिन्हा के बयान की हो रही है। असल में लाठीचार्ज से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वालों को समझाते वक्त कह रहे थे,’अगर कोई सुरक्षा तोड़ता है तो उसका सिर फोड़ देना’। इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश देने की बात कही है, वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि एसडीएम पर कार्रवाई जरूर होगी। अपनी सफाई में 2 दिन सो नहीं पाने के एसडीएम के दूसरे बयान पर भी चौटाला ने कहा है कि उन्हें (एसडीएम सिन्हा को) यह पता होना चाहिए कि किसान साल की 365 में से 200 रातें जागकर काटता है। हालांकि दुष्यंत ने किसानों से भी कुछ सवाल किए।
इस घटनाक्रम पर सरकार का रुख साफ करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक अधिकारी द्वारा ऐसी शब्दावली का प्रयोग करना निंदनीय है। इस बारे में कार्रवाई जरूर होगी। लाठीचार्ज के लिए यह स्पष्टीकरण बिल्कुल ठीक नहीं है कि दो दिन से सोए नहीं हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि किसान साल के 365 दिन में 200 रातें नहीं सो पाता। कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार और प्रशासन का काम है और व्यवस्था किसी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। एसडीएम का व्यवहार एक आईएएस अधिकारी की ट्रेनिंग के भी विपरीत है।
बातचीत के लिए तैयार हों किसान, मध्यस्थता करूंगा
डिप्टी सीएम ने ये भी पूछा कि जब केंद्र सरकार नये कानूनों में संशोधन के लिए तैयार तो फिर चर्चा क्यों नहीं हो रही है। अगर किसान चर्चा करना चाहते हैं तो वह खुद केंद्र से बातचीत करके मध्यस्थता के लिए तैयार हैं, क्योंकि चर्चा के बिना किसी समस्या का समाधान नहीं निकलता। 3 नए कानूनों से किसानों को क्या खतरा है, उस पर चर्चा होनी चाहिए।
प्रदेश में होंगी अतिरिक्त मंडियां
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में अतिरिक्त मंडियां बना रही है। ज्यादा से ज्यादा फसलों की एमएसपी पर खरीद और फिर सीधा किसानों के खातों में भुगतान हो रहा है। पिछले हफ्ते ही सरकार ने सिरसा की नई अनाज मंडी के लिए 47 एकड़ जमीन किसानों से उनके मनचाहे दाम पर खरीदी है।
कोर्ट का फैसला आते ही करवाएंगे चुनाव
पंचायत चुनाव के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए वह तैयार हैं। जिस दिन कोर्ट पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी के कानून और बीसी-ए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण देने पर फैसला दे देगा, उसके तुरंत बाद ही घोषणा कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link