Rashifal : ग्रहों की स्थिति बेहद खतरनाक, वृष सिंह, तुला वाले न लें कोई रिस्क, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Rashifal : ग्रहों की स्थिति बेहद खतरनाक, वृष सिंह, तुला वाले न लें कोई रिस्क, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

[ad_1]

Horoscope 21 November Aaj Ka Rashifal :  ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा और राहु अभी भी वृषभ राशि में ग्रहण योग बना कर चल रहे हैं। मंगल तुला राशि में, सूर्य, बुध, केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में स्‍वग्रही हैं। कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है। कुंभ राशि में गुरु के प्रवेश को बहुत ही भयावह स्थिति कहा जाएगा। जनमानस को बचकर रहना होगा। अपना ध्‍यान रखें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें।

राशिफल-
मेष-
अभी अच्‍छी स्थिति नहीं है। बचकर पार करना होगा। आर्थिक और पारिवारिक रिस्‍क न लें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। निवेश से बचें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तु-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक रहेगी। काली वस्‍तु का ध्‍यान करना उचित रहेगा।

वृषभ-उर्जा का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। नीरसता-सरसता में जूझते रहेंगे लेकिन राजसत्‍ता पक्ष का आपके तरफ रुझान या आशीर्वाद, नौकरी-चाकरी में इजाफा, व्‍यवसायिक लाभ दिख रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शासन-सत्‍ता पक्ष का आशीर्वाद मिलेगा। आंख या सिर में चोट न लगे, इसका ध्‍यान रखें। साझेदारी की समस्‍या पर अभी चर्चा न करें। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। सरकारी तंत्र में शामिल लोगों के लिए अच्‍छा समय है। पढ़ने-लिखने वाले लोग कुछ अच्‍छी शुरुआत कर सकते हैं। बस मन भ्रामक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करते रहें। अच्‍छा रहेगा।

सिंह-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यवसाय की तरफ न देखें। संघर्ष के साथ आपका व्‍यवसाय चलता रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार सही दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर दिख रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

कन्‍या-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। धीरे-धीरे आप अच्‍छे की ओर जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला-अभी जोखिम भरा समय है। बचकर पार करें। मन खराब रहेगा। तन पर भी असर पड़ सकता है। बाकी गुरु का बदलाव आपके जीवन में कुछ सकारात्‍मक स्थिति लेकर आएगा लेकिन फिलहाल चंद्रमा और राहु अष्‍टम भाव में एक दिन तो खराब करेगा ही। प्रेम व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-स्थिति ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। बचाव पक्ष कमजोर है इसलिए कोई रिस्‍क न लें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-स्थिति अच्‍छी है। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। भाई, बहन और मित्रों का साथ होगा। सब लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। शत्रु पक्ष स्‍वयं दबाव में आ जाएगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-अद्भुत समय आ गया है। शब्‍द साधक की तरह चलेंगे आप। धन का आगमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। अच्‍छे लोगों से जुड़ाव होगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय एक दिन के लिए टाल दें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-सुकुमरता बनी रहेगी। जीवन में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। बस भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। यदि आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-बचाव पक्ष कमजोर है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित हो सकता है। दुर्बलता बनी रहेगी। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

 

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *