PM मोदी को अपशब्द कहने वाले से थूक चटवाया: जमकर पीटने के बाद जय श्रीराम, BJP जिंदाबाद के नारे लगवाए; झारखंड में भाजपाइयों की अमानवीयता का VIDEO

PM मोदी को अपशब्द कहने वाले से थूक चटवाया: जमकर पीटने के बाद जय श्रीराम, BJP जिंदाबाद के नारे लगवाए; झारखंड में भाजपाइयों की अमानवीयता का VIDEO

[ad_1]

धनबाद8 घंटे पहले

धनबाद में शुक्रवार को महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन कर रहे BJP के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे थूक भी चटवाया। युवक ने PM मोदी के बारे में अपशब्द कहे थे। इससे नाराज कार्यकर्ता युवक की तब तक पिटाई करते रहे, जब तक उसने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद… और जय श्री राम… का नारा नहीं लगाया। इस दौरान गांधी चौक पर तैनात पुलिस आराम से तमाशा देखती रही। किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

CM ने दोषियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश
CM हेमंत सोरेन ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने धनबाद DC और झारखंड पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि अमन चैन से रहने वाले झारखंडवासियों के इस राज्य में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।

युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की।

युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की।

गांधी चौक पर मौन प्रदर्शन कर रहे थे BJP कार्यकर्ता
शहर के कंबाइंड बिल्डिंग गांधी चौक पर PM नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान की गई सुरक्षा चूक के खिलाफ BJP का एक दिवसीय मौन-धरना कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसमें सांसद, विधायक और जिले के कई पदाधिकारी शिरकत कर रहे थे। इस दौरान एक युवक वहां पहुंचा और ‌BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, PM मोदी समेत एक समुदाय के बारे में अपशब्द बोलने लगा। इससे BJP के कार्यकर्ता भड़क उठे और दौड़ा-दौड़ा कर उस युवक की पिटाई की।

उग्र कार्यकर्ताओं ने किसी की नहीं सुनी
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को पिटाई से बचाने का प्रयास किया, लेकिन BJP के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। कार्यकर्ताओं ने उससे जय श्रीराम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए। थूक चटवाया। इसके बाद युवक ने उपस्थित लोगों से माफी मांगी और फिर वहां से चला गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *