PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच शुरू: केंद्रीय जांच टीम फिरोजपुर पहुंची; काफिला रुकने वाली जगह के BSF कैंप पहुंचे अफसर

PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच शुरू: केंद्रीय जांच टीम फिरोजपुर पहुंची; काफिला रुकने वाली जगह के BSF कैंप पहुंचे अफसर

[ad_1]

चंडीगढ़15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच शुरू: केंद्रीय जांच टीम फिरोजपुर पहुंची; काफिला रुकने वाली जगह के BSF कैंप पहुंचे अफसर

केंद्र सरकार की 3 मेंबरी टीम पंजाब पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में चूक की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्र सरकार की 3 मेंबरी टीम पंजाब पहुंच गई है। टीम सबसे पहले उस जगह पर गई है, जहां पीएम मोदी का काफिला रोका गया था। यहां पर पंजाब पुलिस के अफसर भी मौजूद रहे।

दिल्ली से आई इस टीम में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के जॉइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह, सिक्योरिटी सचिव सुधीर कुमार सक्सेना और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के IG एस. सुरेश शामिल हैं। टीम अब बीएसएफ के फिरोजपुर स्थित कैंप में गई है। पंजाब में हाल ही में बीएसएफ का दायरा 15 से 50 किमी किया गया है। इसे उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।

यह देखा टीम ने

काफिले वाली जगह पर जाकर टीम ने देखा कि पीएम मोदी का काफिला जहां पर रुका था, उसके चारों तरफ क्या था? पीएम मोदी की कार से प्रदर्शनकारी कितनी दूरी पर थे? इस दौरान वहां कितनी पुलिस तैनात थी? आसपास कौन-कौन से गांव हैं? वहां से बॉर्डर कितनी दूर है। इसके बाद टीम फिरोजपुर के SSP के दफ्तर की तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक वह बीएसएफ के कैंप में पहुंच गए। उनके साथ पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर भी हैं। केंद्र की टीम पुलिस अफसरों से पूछताछ भी करेगी। इसके बाद टीम फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर से भी मिलेगी।

प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का काफिला रोका था। तब पीएम को फ्लाईओवर पर कार में 20 मिनट तक बैठे रहना पड़ा था।

प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का काफिला रोका था। तब पीएम को फ्लाईओवर पर कार में 20 मिनट तक बैठे रहना पड़ा था।

पंजाब सरकार भी कर रही जांच

केंद्र के अलावा पंजाब सरकार ने भी जांच के लिए 2 मेंबरी टीम बनाई है। जिसमें सेवामुक्त जस्टिस मेहताब सिंह गिल और राज्य के गृह सचिव अनुराग वर्मा को शामिल किया गया है। इस जांच के बाद पहली रिपोर्ट केंद्र को भेजी जा चुकी है। जिसमें कहा गया है कि पंजाब की स्थिति के बारे में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *