PM फंड से मिले वेंटिलेटर ने बच्चे की जान ली: कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की चिट्‌ठी से हुआ खुलासा; HOD ने लिखा- अगर खराब वेंटिलेटर नहीं हटवाया तो और जानें जाएंगी

PM फंड से मिले वेंटिलेटर ने बच्चे की जान ली: कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की चिट्‌ठी से हुआ खुलासा; HOD ने लिखा- अगर खराब वेंटिलेटर नहीं हटवाया तो और जानें जाएंगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Uttar Pradesh, Covid, Ventilator, AgVa, Kanpur Medical College, Pediatrician Of Kanpur Medical College Wrote – A Child Died Of AgVa Ventilator, Keep These Ventilators Away To Save The Lives Of Patients

कानपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
PM फंड से मिले वेंटिलेटर ने बच्चे की जान ली: कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की चिट्‌ठी से हुआ खुलासा; HOD ने लिखा- अगर खराब वेंटिलेटर नहीं हटवाया तो और जानें जाएंगी

पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर ने कानपुर में एक बच्चे की जान ले ली। इसका खुलासा कानपुर मेडिकल कॉलेज (GSVM) के बाल रोग विशेषज्ञ की चिट्‌ठी से हुआ है। डॉक्टर ने चिट्‌ठी में साफ लिखा है कि Agva वेंटिलेटर खराब है। ये चलते-चलते अपने आप बंद हो जाते हैं। वेंटिलेटर अचानक बंद होने के चलते एक बच्चे की जान चली गई।

डॉक्टर की चिट्‌ठी को बाल रोग विशेषज्ञ विभाग के अध्यक्ष ने भी प्रिंसिपल को आगे बढ़ाते हुए वेंटिलेटर को हटाने की मांग की है। ऐसा न होने की स्थिति में और भी मौतें होने की आशंका व्यक्त की गई है। बाल रोग विभाग की तरफ से इस मामले में दो बार प्रिंसिपल को लेटर लिखा जा चुका है। एक चिट्‌ठी 25 मई 2021 और दूसरी 6 जुलाई 2021 को लिखी गई है। हालांकि, इसमें ये नहीं बताया गया है कि खराब वेंटिलेटर के चलते बच्चे की मौत कब हुई?
7 जुलाई 2020 को राहुल गांधी ने भी उठाए थे सवाल

#BJPFailsCoronafight हैशटैग के साथ 7 जुलाई 2020 को राहुल गांधी ने पीएम केयर फंड से दिए जा रहे 10 हजार वेंटिलेटर्स की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे। राहुल ने पीएम केयर फंड से दिए गए वेंटिलेटरों पर ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘पीएम केयर के वेंटिलेटरों और पीएम के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों का बहुत ज्यादा झूठा प्रचार, अपना काम करने में पूरी तरह से फेल और जरूरत के वक्त दोनों को ढूंढना मुश्किल।’

एग्वा के सह संस्थापक डॉ. दिवाकर वैश्य ने उस समय डेमो देकर इसके स्पेसिफिकेशन बताए थे।

एग्वा के सह संस्थापक डॉ. दिवाकर वैश्य ने उस समय डेमो देकर इसके स्पेसिफिकेशन बताए थे।

वेंटिलेटर कंपनी के मालिक ने दी थी सफाई
राहुल के इस आरोप पर एग्वा वेंटिलेटर कंपनी के सह संस्थापक डॉ. दिवाकर वैश्य ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि राहुल डॉक्टर नहीं है। पहले उन्हें इस वेंटिलेटर के मैकेनिज्म को समझना होगा। उन्होंने कहा था कि सामान्य वेंटिलेटर 10 से 15 लाख रुपए के होते हैं। हमारी कंपनी के वेंटिलेटर 1 से 1.50 लाख रुपए के हैं। इनका मैकेनिज्म भी अलग है। मुंबई के कुछ अस्पतालों ने भी वेंटिलेटर पर सवाल उठाए थे। इस पर कंपनी ने सफाई दी थी कि उन अस्पतालों ने थर्ड पार्टी से वेंटिलेटर इंस्टाल कराए थे। कंपनी ने कहा था कि इस वेंटिलेटर के ऑक्सीजन कैलिब्रेटर को समझने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *