PHOTOS में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व: वायुसेना को स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर, आर्मी को ड्रोन… प्रधानमंत्री ने सेनाओं को सौंपे हाईटेक हथियार

PHOTOS में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व: वायुसेना को स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर, आर्मी को ड्रोन… प्रधानमंत्री ने सेनाओं को सौंपे हाईटेक हथियार

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Will Hand Over Indigenous Attack Helicopters To The Air Force In A Short Time, See In PHOTO How The Country’s Defense Is Getting Stronger

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
PHOTOS में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व: वायुसेना को स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर, आर्मी को ड्रोन… प्रधानमंत्री ने सेनाओं को सौंपे हाईटेक हथियार

प्रधान मंत्री मोदी ने शुक्रवार भारतीय वायु सेना को HAL के लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट, नौसेना के लिए DRDO के डिजाइन किए गए जहाजों के लिए BPL के बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट सौंपे। इसके अलावा उन्होंने सेना को भारतीय स्टार्टअप के बनाए गए ड्रोन और UAV दिए।

झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत में शामिल हुए पीएम मोदी रानी लक्ष्मीबाई के किले भी पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई का चित्र भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। देशभर में स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए झांसी किले को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। देश में पहली बार ओपन में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए झांसी किले को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। देश में पहली बार ओपन में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दी और झांसी किले से उनके शौर्य की गाथा बताई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दी और झांसी किले से उनके शौर्य की गाथा बताई।

करीब डेढ़ महीने से दिल्ली की कंपनी लाइट एंड साउंड शो के सेटअप को लगाने में जुटी थी। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए किले के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

करीब डेढ़ महीने से दिल्ली की कंपनी लाइट एंड साउंड शो के सेटअप को लगाने में जुटी थी। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए किले के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

झांसी किले के पूरे परिसर को लाइटों से सजाया गया। यहां खुले में 270 डिग्री पर लाइट एंड साउंड शो की छटा बिखरेगी।

झांसी किले के पूरे परिसर को लाइटों से सजाया गया। यहां खुले में 270 डिग्री पर लाइट एंड साउंड शो की छटा बिखरेगी।

किले की बाहरी दीवार पर फसाड लाइट लगाई जा रही है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर हुआ है।

किले की बाहरी दीवार पर फसाड लाइट लगाई जा रही है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर हुआ है।

स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर वायुसेना को सौंपेंगे मोदी, 7 खासियतें
1. स्वदेशी डिजाइन और एडवांस तकनीक
2. किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम
3. आसमान से दुश्मनों में नजर रखने में मददगार
4. हवा से हवा में हमला करने वाली मिसाइलें ले जाने में सक्षम
5. चार 70 या 68 MA रॉकेट ले जाने में सक्षम
6. फॉरवर्ड इन्फ्रारेड सर्च, CCD कैमरा और थर्मल विजन और लेजर रेंज फाइंडर भी
7. नाइट ऑपरेशन करने और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *