माँ कालका सोशल ट्रस्ट और पी न्यूज़ के द्वारा माता की चौकी का आयोजन

माँ कालका सोशल ट्रस्ट और पी न्यूज़ के द्वारा माता की चौकी का आयोजन

मां कालका सोशल ट्रस्ट और पी न्यूज़ के द्वारा माता की चौकी का सफल आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे भक्तों ने आकर अपनी हाजरी दी।
मौका था पी न्यूज़ के फाउंडर डॉ नदीम अहमद के बर्थडे का।
पी न्यूज़ की डायरेक्टर डॉ अलका सिंह ने माता की चौकी का आयोजन किया और डॉ नदीम अहमद को बर्थडे की शुभकामनाएं दी। आए हुए भक्तों ने हाजिरी लगाई और डॉ नदीम अहमद को बर्थडे की शुभकामनाएं दी।
माता की चौकी का सफल आयोजन करने के पीछे एक ही मकसद था सभी धर्म का सम्मान और सभी का सत्कार इस चौकी में एक सबसे बड़ी बात यह रही चारों धर्म एक साथ खड़े मिले।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई इसी मैसेज को देते हुए यह माता की चौकी का आयोजन किया गया और सफल रहा।
अनीता मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि माँ कालका सोशल ट्रस्ट और पी न्यूज़ के द्वारा बहुत ही अच्छा आयोजन किया गया ।
माता की चौकी को फल और सुंदर फूलों से सजाया गया दरबार को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
सभी ने माता रानी का आशीर्वाद लिया और डॉक्टर नदीम को खूब ब्लेसिंग और आशीर्वाद दिया।
माता की चौकी के सफल आयोजन में भागीदार रहे शिल्पी बहादुर मॉडल एक्ट्रेस ,अनीता मेकअप आर्टिस्ट ,रिचा पाराशर सोशल वर्कर, ऋषि गुरुजी सिंगर ,दिलशाद अंसारी सिंगर एंकर ,श्वेता चुग मॉडल एक्टर, एंकर अनु फ्रैंक, गौरव अग्रवाल, नीलम जैन, प्रिंस ,माधवी गुलाटी, आरके गुलाटी, संध्या ,श्याम गर्ग,मुकेश जैन ,उषा चित्रांशी, शिवा दादू ,सुषमा जी, एन के गोयल, विपिन ,स्वीटी ,बंटी ,आइना, तुलसी मस्कीन सिंगर बिल्डर ,वीपी शर्मा ins न्यूज आदि भक्तों ने पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई और नदीम अहमद को बर्थडे की शुभकामनाएं दी।
माता रानी सभी के रुके हुए काम पूरे करें और सभी की मनोकामना पूरी करें।
शिल्पी बहादुर मॉडल एक्ट्रेस का सपोर्ट हमेशा पी न्यूज़ और डॉक्टर नदीम, डॉ अलका के साथ हमेशा रहता है। और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पूरा सपोर्ट किया शिल्पी बहादुर मॉडल एक्ट्रेस एंकर हैं जो कि देशभर में अपनी एक्टिंग और एंकरिंग के जरिए जानी जाती है।
पूरे दिन सोशल मीडिया मीडिया और फोन व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि के जरिए सैकड़ो दोस्तों ने डॉ नदीम अहमद को बर्थडे की शुभकामनाएं दी और खूब दुआएं दी।
सबसे पहले विश करने वाली उनकी छोटी बहन साइमा अहमद ने फोन कॉल पर ड नदीम अहमद को बर्थडे विश किया और खूब दुआएं दी।
मीना कश्यप मेकअप आर्टिस्ट ने भी कॉल और मैसेज कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
डॉ नदीम ने सभी का धन्यवाद किया और इसी तरीके से अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।
माता की चौकी में पहुंचे सभी भक्तजनों को डॉक्टर अलका सिंह के द्वारा प्रसाद और खूब सारी दुआएं देकर विदा किया गया।
रेडियो हॉटस्टार के द्वारा डॉक्टर नदीम का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और पूरे दिन रेडियो पर एक से बढ़कर एक गाने चले आर जे अमन खान के द्वारा स्पेशल प्रोग्राम रखा गया जिसमें देश भर के दोस्तों ने डॉक्टर नदीम को जन्मदिन की बधाई दी हम रेडियो हॉटस्टार का भी धन्यवाद करते हैं जिसने इतना प्यार और सम्मान मुझे दिया ।
हम माता रानी से यही अरदास करते हैं कि हर साल इसी तरीके से हम माता की चौकी का आयोजन करते रहे और आप सबका सहयोग इसी तरह बना रहे।
माता के दरबार को बहुत ही सुंदर रूप से सजाया गया माता की चौकी को फूलों और फलों से सजाया गया सभी भक्तजनों ने आकर मां की कृपा और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया सभी ने माता के भजनों का भरपूर आनंद लिया माता की चौकी का नजारा देखते ही बनता था माता की असीम कृपा सभी भक्तजनों को अवश्य प्राप्त हो जय माता दी

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *