NIA और NSG के कब्जे में लुधियाना कोर्ट: पूरी रात जांच करती रहीं सुरक्षा एजेंसियां, मलबे से मिले मोबाइलों की फॉरेंसिक जांच होगी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- Security Agencies Kept Investigating All Night, Explosives Were Collected, Forensic Investigation Of Mobiles Found From Debris
लुधियाना44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लुधियाना ब्लास्ट जांच के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के कर्मचारी।
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी ग्रुप (NSG) की टीमों ने पूरी रात लुधियाना जिला की कचहरी की इमारत को अपने कब्जे में रखा। सुबह तक टीमों की तरफ से यहां पर जांच की गई। देर रात तक राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के बीच में घटना स्थल पर भी मीटिंग भी होती रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में यह सामने आया है कि मलबे से सुरक्षा एजेंसियों को काफी सारे इनपुट मिले हैं। मलबे से कुछेक मोबाइल फोन मिले हैं जो टूटे हुए हैं। इसकी जांच भी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से की जा रही है। हो सकता है कि यह मोबाइल वहां काम करने वाली महिलाओं और या किसी अन्य लोगों के हों, लेकिन पुलिस इनकी फॉरेंसिक जांच करवाएगी।
लुधियाना में जांच के लिए पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी।
कहा जा रहा है कि यह बम पाकिस्तान टेरर मड्यूल का हिस्सा था। जिससे जलालाबाद में ब्लास्ट किया गया था और जो बम अब तक पुलिस को पंजाब के अलग-अलग राज्यों से मिले हैं। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी सुबह करीबन पांच बजे तक घटना स्थल से चले गए। कुछेक अभी भी यहां पर मौजूद हैं।
आज बंद रह सकता है कामकाज, अभी वकीलों को जानकारी नहीं
जिला कचहरी में हुए ब्लास्ट के बाद आज यहां पर काम काज बंद रह सकता है, लेकिन अभी तक बार एसोसिएशन या कोर्ट की तरफ से वकीलों को इस संबंधी जानकारी नहीं दी गई है। जिस तरह के हालात हैं और जांच एजेंसियों की जांच अभी चल रही है तो उस से साफ है कि आज अदालत में कामकाज नहीं होगा और वकीलों को कचहरी में नहीं आने दिया जाएगा।
वीरवार को हुआ था जिला कचहरी में ब्लास्ट
वीरवार को दोपहर के समय लुधियाना की जिला कचहरी के बाथरूम में ब्लास्ट हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है और पांच अन्य घायल हैं। अब तक की जांच सामने आया है कि एक शख्स बम को बाथरूम में प्लांट कर रहा था और इसी दौरान हादसा हुआ है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
[ad_2]
Source link