MP मनीष तिवारी का कांग्रेस हाईकमान पर तंज: हरीश रावत के बयान के बाद कहा – पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग पूरा ही डालेंगे

MP मनीष तिवारी का कांग्रेस हाईकमान पर तंज: हरीश रावत के बयान के बाद कहा – पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग पूरा ही डालेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Congress MP Manish Tewari Targeted The Congress High Command On The Pretext Of Harish Rawat’s Statement

चंडीगढ़10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
MP मनीष तिवारी का कांग्रेस हाईकमान पर तंज: हरीश रावत के बयान के बाद कहा – पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग पूरा ही डालेंगे

सांसद मनीष तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के उत्तराखंड चुनाव में संगठन से सहयोग न मिलने के बयान पर पंजाब में भी बवाल शुरू हो गया है। श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेसी सांसद मनीष तिवारी ने इशारों में कांग्रेस हाईकमान पर हमला बोला है। तिवारी ने कहा कि पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग (मृतक की अंतिम रस्म) पूरा ही डालेंगे, कोई कसर न रह जाए।

यह पहली बार नहीं है कि तिवारी इस तरह इशारों में हमलावर हुए हों। इससे पहले भी वह पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से लेकर कांग्रेस हाईकमान के नए नेताओं पर निशाने साधते रहे हैं।

पहले कैप्टन ने कसा था तंज

रावत के संगठन से सहयोग न मिलने के बयान पर पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी तंज कसा था। उन्होंने रावत को कहा था कि जो फसल बोई है, वही काटनी पड़ती है। आपको भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं (अगर हों तो) हरीश रावत जी। कैप्टन का तंज इसलिए अहम है क्योंकि उन्हें पंजाब के CM की कुर्सी से हटाने में रावत का अहम योगदान रहा। उन्होंने ही नवजोत सिद्धू को सक्रिय करने के बाद पंजाब प्रधान बनाने के लिए खूब लॉबिंग की थी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रावत ने दिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने लिखा कि ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र में तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर कर खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!’

कहा- नए साल में कोई रास्ता दिखे, गांधी परिवार पर साधा निशाना

इसके बाद एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में भी रावत ने कहा- फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्”। बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे हालांकि जब रावत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर बात करने से इन्कार कर दिया। इतना जरूर है कि कभी सबसे करीबी रहे रावत ने गांधी परिवार पर ही निशाना साधकर सबको चौंका दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *