MP की महिला कॉन्स्टेबल कराएगी जेंडर चेंज: पुरुष कॉन्स्टेबल कहलाएगी, बोली- शरीर से मेल नहीं खाता था स्वभाव; 3 साल बाद मिली परमिशन

MP की महिला कॉन्स्टेबल कराएगी जेंडर चेंज: पुरुष कॉन्स्टेबल कहलाएगी, बोली- शरीर से मेल नहीं खाता था स्वभाव; 3 साल बाद मिली परमिशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Body And Gender Nature Seemed To Be A Mismatch, After Changing Gender, Men Would Be Called Constables, Government Gave Permission For The First Time

भोपाल7 घंटे पहले

मध्यप्रदेश में पहली बार एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को सरकार ने जेंडर चेंज कराने की इजाजत दी है। राज्य के होम डिपार्टमेंट ने बुधवार को इसके लिए परमिशन लेटर जारी किया। जेंडर चेंज कराने की प्रोसेस पूरी होने के बाद महिला की पहचान पुरुष कॉन्स्टेबल के रूप में होगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश का यह पहला केस है, जिसमें सरकार ने अपने किसी कर्मचारी को जेंडर बदलने की अनुमति दी है।

डॉ. राजौरा ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल अमिता (परिवर्तित नाम) प्रदेश के एक जिले में पदस्थ है। उसे बचपन से ही ‘जेंडर आइडेंटिटी डिसआर्डर’ की प्रॉब्लम थी। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सकों की तरफ से की गई थी। इस बीमारी से उसे शरीर और लैंगिक स्वभाव मिसमैच लगता था। कॉन्स्टेबल ने जेंडर परिवर्तन के लिए पुलिस मुख्यालय को आवेदन दिया था। मुख्यालय ने गृह विभाग से इसके लिए अनुमति मांगी थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 दिसंबर को अनुमति दी गई। अब महिला कॉन्स्टेबल जेंडर चेंज करा सकेगी।

जानिए, जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया

जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया आसान नहीं है। महिला कॉन्स्टेबल को पौने तीन साल बाद इसकी अनुमति मिली है। इसके लिए यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो पहले विभाग के पास आवेदन करना पड़ेगा। आम आदमी को संबंधित कलेक्टर के पास आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के बाद गजट में प्रकाशन होगा। इसके साथ ही अखबार में इसका इश्तहार भी प्रकाशन कराना होगा। इसके बाद गृह विभाग आखिरी अनुमति देगा।

2 फरवरी 2019 को दिया था एसपी को आवेदन
जेंडर चेंज कराने के लिए महिला कॉन्स्टेबल ने 2 फरवरी 2019 को एसपी को आवेदन दिया था। उसने आवेदन में महाराष्ट्र के बीड़ जिले की 29 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल ललिता साल्वे, रेलवे के सीनियर इंजीनियर राजेश पांडे के फैसले को आधार बनाया। दोनों को जेंडर चेंज करने की अनुमति मिल चुकी थी। महिला कॉन्स्टेबल के आवेदन को एसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजा। मार्च 2021 में आवेदन गृह विभाग के पास पहुंचा। गृह विभाग ने 1 दिसंबर को इसकी अनुमति दे दी।

क्या होता है आइडेंटिटी डिसऑर्डर या जेंडर डिसफोरिया?
आइडेंटिटी डिसऑर्डर (identity disorder) या जेंडर डिसफोरिया (gender dysphoria) होने पर एक लड़का, लड़की की तरह और एक लड़की, लड़के की तरह व्यवहार करती है। दोनों ही अपोजिट जेंडर के अनुसार अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं। दोनों ही अपोजिट बर्ताव में खुद को ज्यादा सहज महसूस करते हैं। मध्य प्रदेश की महिला कॉन्स्टेबल भी पुरुषों की तरह ही ड्यूटी करती है।

कब से दिखने लगते हैं इसके लक्षण?
आइडेंटिटी डिसऑर्डर या जेंडर डिसफोरिया के लक्षण कुछ बच्चों में तो बचपन से ही दिखना शुरू हो जाते हैं, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इन आदतों को 10-12 साल के बच्चों में आसानी से देखा जा सकता है। अगर वह आइडेंटिटी डिसऑर्डर (identity disorder) या जेंडर डिसफोरिया से ग्रस्त है, जैसे कोई पुरुष है तो वह महिलाओं की तरह कपड़े पहनना, मेकअप करना और इशारे करता है। वहीं महिला पुरुष की तरह आचरण करती है। जेंडर चेंज कराने के इस ऑपरेशन में लगभग 5-6 घंटे का समय लगता है। इस दौरान ब्रेस्ट, जननांग और चेहरे की सर्जरी की जाती है।

ऑपरेशन के बाद क्या बदलाव आते हैं?
कुछ लोग इस सर्जरी के बाद सेक्स लाइफ को लेकर चिंता करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे परेशानी हो। ऑपरेशन के बाद लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) भी पहले की तरह सामान्य होती है। पुरुष से महिला बनने वाले मां तो नहीं बन सकते, लेकिन सरोगेसी (Surrogacy) या बच्चा गोद ले सकते हैं। ऑपरेशन के बाद कम से कम एक साल तक हार्मोनल थेरेपी लेनी पड़ती है। कुछ केस में पूरी जिंदगी भी हार्मोनल थेरेपी लेने की जरूरत पड़ सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *