LIVE UPDATE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, कोविड, आतंकवाद और अफगानिस्तान पर होगी बात
[ad_1]
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई है। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। तस्वीरों में नजर आया कि जो बाइडन और पीएम मोदी आस-पास बैठे थे। दोनों ही नेता गंभीर मसले पर चर्चा करते हुए नजर आए। बाइडन ने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया तो पीएम ने इसके लिए आभार जताया। दोनों ही नेता भविष्य में आपसी साझेदारी बढ़ाने पर राजी हुए।
21: 34 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच मुलाकात खत्म हो चुकी है। दोनों नेतााओं के बीच करीब आधे घंटे तक यह मुलाकात चली है। इस मुलाकात के दौरान बाइडन ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के मूल्यों को याद रखना है। पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी के पैगाम को याद रखना है। हमें अहिंसा, सहिष्णुता को याद रखना है। व्यापार में हम एक-दूसरे के पूरक हो सकते हैं।
21:29 PM- पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बाइडन सरनेम वाले लोग हैं। बाइडेन सरनेम वालों का दस्तावेज लेकर आया हूं। भारत का टैलेंट अमेरिका में विकास का सहयोगी। लोकांत्रिक मूल्यों में दोनों देश समान। इस दशक में टैलेट का अहम महत्व है।
21:26 PM – इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बेहतरीन स्वागत के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। पहले भी हमलोगों के बीच चर्चा हुई थी और उस वक्त आपने भारत-यूएस द्विपक्षीय रिश्तों के बारे में बातचीत की थी। आज आप ने दोनों देशों के रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए आपने प्रयास किया है।
21:21 PM – इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014, 2016 में विस्तार से बात करने का मौका मिला था। मैं राष्ट्रपति बाइडन का आभारी हूं। मैं आपके प्रयासों का स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यह दशक भारत के लिए बेहद अहम है।
21:15 PM – पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर जो बाइडन ने उनका तहे दिल से स्वागत किया। जो बाइडन ने कहा कि मैं पीएम मोदी को काफी वक्त से जानता हूं। पीएम मोदी के व्हाइट आने से खुश हूं। पीएम मोदी ने इसपर कहा कि कहा कि भारत-यूएस रिश्तों के लिए आपका विजन काफी प्रेरक है।
21: 06 PM- व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच बातचीत हो रही है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नजर आ रहा है कि दोनों ही नेता किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। जो बाइडेन मुस्कुराते हुए भी नजर आए।
20:58 PM- पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात शुरू हो चुकी है। दोनों नेताओं के बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाडडेन आस-पास बैठे हैं और दोनों नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।
20:48 PM- इस मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज सुबह मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं अपने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और कोविड-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बात करने के लिए तत्पर हूं।’
This morning I’m hosting Indian Prime Minister Narendra Modi at the White House for a bilateral meeting. I look forward to strengthening the deep ties between our two nations, working to uphold a free and open Indo-Pacific, and tackling everything from COVID-19 to climate change.
20:44 PM- व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात शुरू हो चुकी है। इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होगी।
20:40 PM- पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात होगी।
20:23 PM- इस मुलाकात से पहले भारतीय समुदाय के नागिरक व्हाइट हाउस के बाहर जमा हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दि्वपक्षीय मुलाकात के लिए थोड़ी देर में यहां पहुचने वाले हैं। जो तस्वीरें वहां से सामने आ रही हैं उसमें लोग व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर खड़े हैं और पीएम का इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH Members of the Indian community gathered outside the White House ahead of PM Narendra Modi arrival for a bilateral meeting with US President Joe Biden pic.twitter.com/1uT8nJdQsX
— ANI (@ANI) September 24, 2021
वॉशिंगटन डीसी में लोगों की बेकरारी देखते बन रही है। लोग हाथ में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति का पास्टर लेकर वहां जमा हैं। पीएम मोदी के समर्थकों का कहना है कि हम यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमा हैं।
[ad_2]
Source link