लाइव : बुनकर सम्मेलन, श्री दाऊजी मेला हाथरस उत्तर प्रदेश

लाइव : बुनकर सम्मेलन, श्री दाऊजी मेला  हाथरस उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 112वां श्री दाऊजी का मेला बड़े ही धूमधाम से चल रहा है 4 अक्टूबर को मेला पंडाल में बुनकर समाज ने विशाल बुनकर सम्मलेन का श्रीमती डौली माहौर की अध्यक्षता में आयोजन किया जिसमे भारी भीड़ देखने को मिली Live: Weaver’s Conference, Shri Dauji Fair, Hathras Uttar Pradesh Vishal bunkar Sammelan, Shri Dauji Fair, Hathras, Uttar Pradesh

4 अक्टूबर को मेला पंडाल में बुनकर समाज ने विशाल बुनकर सम्मलेन का श्रीमती डौली माहौर की अध्यक्षता में आयोजन किया जिसमे भारी भीड़ देखने को मिली
बतादें
इस विशाल बुनकर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस विधायक श्री मति अंजुला सिंह माहौर जी पहुंची तथा अति विशिष्ट अतिथि दिल्ली के रूप में दिल्ली से पहुंचे श्री राजेश आर्य मोटिवेशनल स्पीकर,बढ़े चलो न्यूज़ चैनल के चीफ इन एडिटर,और बढ़े चलो पत्रिका के संपादक
साथ राजेश आर्य के साथी दिल्ली से बुनकर सम्मेल में पहुंचे श्री गिरीश आर्य, श्री दीपक माहौर,श्री सतीश माहौर, श्री नकीम, श्री महेन्दर माहौर,श्री अंकित माहौर एवं श्री देवेंदर प्रकाश दिल्ली पहुंची इस टीम का सम्मान स्वागता अध्यक्ष बासुदेव माहौर,सयोजक नानक चन्द माहौर, मूलचंद माहौर, सभासद सूरज माहौर एवम् समिति के सभी पदाधिकारियों ने किया तथा श्रीमती अंजुला माहौर,श्रीमती डौली माहौर और श्री राजेश आर्य का स्वागत और सम्मान 51 किलो की पुष्प माला एवम् पगड़ी पहनाकर और गिफ्ट भेट करके किया गया
बतादे हाथरस की विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने फीता काटकर, और वीरांगना झलकारी बाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रजुलन करके प्रोग्राम का उद्घाटन किया,
कार्यक्रम में पांच लोगों को बुनकर रत्न से, सम्मान किया गया साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं का मेडल पहनाकर एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, सभी अतिथियों को वीरांगना झलकारी बाई की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया गया
साथ ही समाज के बुजुर्ग एवम् मात्र शक्तियों का सम्मान गया
इस सम्मलेन में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक झलकिया प्रस्तुत की
कार्यक्रम में सभासद बीरेंद्र माहौर, राजवीर एडवोकेट, बुद्धसेन माहौर रमेश चन्द माहौर, जुगनू माहौर, दीपक माहौर, हीरालाल, मुबीन खान राजकुमार, शिव शंकर, सतीश माहौर, हर स्वरूप आदि उपस्थित रहे और इस बुनकर सम्मलेन का संचालन श्री विनोद सहयोगी जी ने किया

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *