IPS ऑफिसर्स के बीच PM मोदी: प्रधानमंत्री बोले- 25 साल तक आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, याद रखें कि आप खास मिशन पर हैं
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Narendra Modi Live Update | Prime Minister Narendra Modi, Narendra Modi, PM Modi, Modi Live, Indian Police Service, IPS
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हैदराबाद के नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS ऑफिसर्स से बातचीत कर रहे हैं। वो उनके साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और उन्हें सलाह भी दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल में आप देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग पद पर होंगे और अलग-अलग रोल निभाएंगे। आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। आप ये याद रखिए कि आप एक खास मिशन पर हैं।
मोदी ने कहा कि पुलिस में आ रही नई पीढ़ी का यह दायित्व है कि पुलिस के प्रति निगेटिव पर्सेप्सन बदले। सिस्टम आपको बदल देता है या आप सिस्टम को बदल देते हैं, यह आपकी ट्रेनिंग और मनोबल पर निर्भर करता है। आप किन संकल्पों को लेकर चल रहे हैं, वही मैटर करता है। आपकी एक और परीक्षा होगी और मुझे भरोसा है कि आप जरूर सफल होंगे।
पीएम ने कहा कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर राज्य काम कर रहे हैं। अब तक 16 राज्यों के कई शहरों में यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है। पुलिसिंग को फ्यूचरिस्टक और प्रभावी बनाने के लिए एकजुटता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमने यह देखा भी है। पुलिस ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। कई को कर्तव्यों को निर्वहन करते समय अपनी जान भी गंवानी पड़ी। मैं इन सभी जवानों को, पुलिस साथियों को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं और देश की तरफ से उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
पीएम ने कहा कि आपकी बातें, आपके सवाल और आपकी उत्सुकता मुझे भी भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद करती हैं। साथियों इस बार की चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का अमृत महोत्सव मना रहा है।
75 सालों में बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है। पुलिस ट्रेनिंग में भी हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है। मैं आज जब आपसे बात कर रहा हूं तो यह महसूस कर रहा हूं कि आप भारत में अगले 25 साल तक कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।’
उन्होंने कहा कि मुझे यह तो नहीं पता कि आपमें से कितने दांडी गए हैं या साबरमती आश्रम गए हैं। लेकिन मैं आपको 1930 की दांडी यात्रा की बात बताना चाहता हूं। उस समय गांधी जी ने सत्याग्रह से अंग्रेज शासन की नींव हिला दी थी। गांधी जी साबरमती आश्रम से दांडी के लिए निकल पड़े। वे जहां जहां से गुजरे लोग उनसे जुड़ते गए। जब वे दांडी पहुंचे तो पूरा हिंदुस्तान उनके साथ खड़ा हो चुका था।
उन्होंने कहा कि उस इच्छा शक्ति को याद कीजिए। इसी ललक और एकजुटता ने भारत की आजादी की लड़ाई को साहस से भर दिया था। आज वैसी ही संकल्प की शक्ति आप जैसे युवाओं से मांग रहा है।
देश के लिए जीने का भाव लेकर चलना है
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज यही मनोभाव आपके भीतर भी अपेक्षित है। हम सबको इस संकल्प के साथ जुड़ना होगा। उस समय देश के लोग, खासकर युवा स्वराज के लिए लड़े थे, आज आपको देश के लिए जीने का भाव लेकर चलना है। आजादी के जब सौ वर्ष पूरे होंगे तब हमारी पुलिस सेवा कितनी सशक्त होगी वह आपके आज के कार्य पर भी निर्भर करेगी। आपको अनुशासित भारत का निर्माण करना होगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इस संकल्प की सिद्धि के लिए आप जैसे युवाओं को चुना है। आप एक ऐसे समय पर करियर शुरू कर रहे हैं जब भारत हर क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में आपकी तैयारी आपकी मनोदशा इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने IPS ऑफिसर रोहन से कहा कि अनुज, मैं आपको आपके आने वाले कैरियर के लिए बधाई देता हूं। आप हरियाणा के रहने वाले हैं और केरल के लिए काम करेंगे। आप ऐसी सेवा में हैं, जो कठोर मानी जाती है। आपको संगीत से भी प्रेम है। अपनी इस ताकत को आप इस सेवा में उपयोग करेंगे, मेरी शुभकामनाएं।
IPS ऑफिसर रोहन ने बताए अपने अनुभव
रोहन ने बताया कि इंडिया लोकलाइज नहीं है, इंडिया भी ग्लोबल है। मैंने ट्रेनिंग के दौरान ही हिंदी सीख ली थी। इंटरनेशनल ड्रग रैकेट वगैरह में लॉ का लाभ मिल सकता है। मेरे पिताजी कर्नाटक पुलिस में IAS थे। उन्होंने मुझे बताया था कि पुलिस ट्रेनिंग का हमारे जीवन में बहुत रोल होता है।
पीएम मोदी ने पूछा कि ट्रेनिंग और बेहतर कैसे कर सकते हैं? इस पर रोहन ने कहा कि नए निर्देश आने के बाद काफी बदलाव हुए हैं। हम इंटरनेशनल स्टेंडर्ड पर ट्रेनिंग कर रहे हैं।
IPS ऑफिसर गौरव से पीएम मोदी की बातचीत
मोदी ने महाराष्ट्र कैडर के IPS गौरव राय से कहा कि आपका कैडर छत्तीसगढ़ में काम कर रहा है। वहां आपको कानून व्यवस्था के साथ-साथ जनजातीय क्षेत्रों में विकास पर भी ध्यान देना है। ये क्षेत्र ऐसा है, जहां इसकी जरूरत होती है। इस पर गौरव कहा ने कहा कि सर, मैं इस इस बारे में पढ़ता रहता हूं। मैं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से हूं, वहां भी इन चीजों के बारे में मैंने काफी जाना है।
महिला IPS ऑफिसर रंजीता से पीएम की बातचीत
पीएम मोदी ने महिला IPS ऑफिसर रंजीता से बातचीत की। पीएम ने उनसे सवाल किया कि आपने प्रशासनिक सेवा में आने के बारे में कैसे सोचा? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं, कुछ ऐसा काम करना चाहती थी, जिसका असर मुझे तुरंत देखने को मिल सके और मैं समाज के लिए काम कर सकूं। निजी क्षेत्र में हमारा दायरा सीमित रहता है, लेकिन प्रशासिन क्षेत्र में का क्षेत्र बड़ा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी से बात करके अच्छा लगा। मेरा हर साल ये प्रयास रहता है कि आप जैसे युवाओं से बात करूं। आपके विचारों को सुन सकूं। आपकी बातें, आपके सवाल और आपकी उत्सुक्ता मुझे भी भविष्य की चुनौतियों ने निपटने में मदद करती हैं।
[ad_2]
Source link