IG करनाल रेंज ने सचिवालय में बनाया कार्यालय: धरनास्थल पर 4-5 राउंड लगाती हैं ममता सिंह; जवानों से बोलीं- केले खाओ, ज्यादा से ज्यादा पानी पियो, संयम बनाकर रखो

IG करनाल रेंज ने सचिवालय में बनाया कार्यालय: धरनास्थल पर 4-5 राउंड लगाती हैं ममता सिंह; जवानों से बोलीं- केले खाओ, ज्यादा से ज्यादा पानी पियो, संयम बनाकर रखो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Karnal
  • Farmers Protest In Karnal : IG Mamta Singh Said To The Soldiers Eat Bananas, Drink More And More Water, Keep Restraint

करनाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
IG करनाल रेंज ने सचिवालय में बनाया कार्यालय: धरनास्थल पर 4-5 राउंड लगाती हैं ममता सिंह; जवानों से बोलीं- केले खाओ, ज्यादा से ज्यादा पानी पियो, संयम बनाकर रखो

धरनास्थल पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों से बातचीत करतीं IG ममता सिंह।

हरियाणा के करनाल जिले के जिला सचिवालय में चल रहे धरने के चलते IG ममता सिंह ने अपने कार्यालय को भी आधा किलोमीटर नजदीक कर लिया है। अब IG ममता सिंह किसानों के धरने के नजदीक ही अपना कार्यायल सचिवालय में बैठकर चला रही हैं। जहां से वे दिनभर खुद पूरे धरनास्थल का जायजा लेती हैं। इस दौरान सभी टुकड़ियों से बातचीत करती हैं।

उनकी समस्याएं जानती हैं और समझाती भी दिखाई देती हैं। जो समस्या सामने आती हैं, उनके समाधान के लिए पनी टीम के साथ बैठक कर समाधान भी करवा रही हैं। जवानों की कंपनियों से बातचीत करते हुए ममता सिंह ने उनके खाने-पीने के बारे में जाना और संयम रखने की सलाह भी दी। कहती हैं कि आप सभी बहुत अच्छी ड्यूटी दे रहे हो, केलो खाते रहो और ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहना।

अपनी टीम के साथ धरनास्थल का निरीक्षण करती IG ममता सिंह।

अपनी टीम के साथ धरनास्थल का निरीक्षण करती IG ममता सिंह।

सब कुछ है सामान्य, अफवाहों से बचने की अपील – IG ममता सिंह
IG ममता सिंह ने बताया कि आंदोलनकारियों से लगातार अपील की जा रही है कि वह शांति से आंदोलन करें। सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके बहकावे में न आएं, क्योंकि अफवाहों से समाज में वैमनस्य और सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है।

प्रशासन की ओर से मीडिया के सहयोग की भी भरपूर सराहना की गई है और पुन: कहा गया है कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ऐसी कोई बात प्रकाशित या प्रसारित न करें, जिससे माहौल बिगड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखे हुए है और ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए 24 घंटे पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

महिला कर्मियों को बोला- कोई कुछ कहे, संयम रखना

IG ममता सिंह ने महिला पुलिस की टुकड़ी के पास जाकर उनसे बातचीत की। सबसे पहले सभी की तबीयत, खाने-पीने व समस्या के बारे में जाना। इसके बाद उन्हें संयम रखने की सलाह देते हुए कहा कि धरने पर हर तरह का व्यक्ति पहुंचा है। धरने की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी घूम रहे हैं। जो आप लोगों को भला-बुरा भी बोल सकते हैं। जवाब देने की बजाए संयम रखना होगा। ऐसी बात होने पर इंचार्ज को रिपोर्ट करें।

लघु सचिवालय के बाहर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स।

लघु सचिवालय के बाहर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स।

40 इंस्पेक्टरों की लगी है डयूटी

धरनास्थल व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 कंपनियों को बुलाया गया है। 5 SP, 25 DSP, 40 इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। करनाल, गुरुग्राम, रोहतक, हिसार, रेवाड़ी रेंज की फोर्स आई हुई है। 10 कंपनियों में BSF, CRPF, RAF, ITBP शामिल हैं। मेवात, भिवानी, रेलवे अंबाला, कैथल व पानीपत के एसपी लगाए गए हैं।

घुड़सवार टीम कर रही है गश्त

धरनास्थल पर बीच-बीच में घुड़सवार पुलिस की टीम भी गश्त कर रही है, जो पूरा क्षेत्र का राउंड लगाती रहती है।

धरनास्थल पर नहीं आया नवदीप विर्क

किसानों ने कहा कि भाजपा नेता धरने की अच्छी व्यवस्था का पूरा श्रेय ADGP लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क को देकर उनकी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि ये अधिकारी बसताड़ा लाठीचार्ज के बाद एक बार भी करनाल नहीं आया। ऐसे अधिकारियों के कारण ही किसानों का फैसला नहीं हो रहा है। जो भाजपा नेताओं की जी-हजूरी में लगे हैं। नेता भी उन्हें ही अच्छी बात का श्रेय देते हैं। यदि यहां पर कुछ गलत होता हो तो गाज मौके के अफसरों पर गिरती, उस समय इन जी-हजूरी वालों को आसपास भी नहीं बताया जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *