ICMR का सीरो सर्वे: MP, UP, राजस्थान समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी में मिलीं, यह देश के औसत 67.6% से ज्यादा

ICMR का सीरो सर्वे: MP, UP, राजस्थान समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी में मिलीं, यह देश के औसत 67.6% से ज्यादा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Seroprevalance Study By ICMR| Madhya Pradesh With Highest Anitbody| Kerala With Lowest

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ICMR का सीरो सर्वे: MP, UP, राजस्थान समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी में मिलीं, यह देश के औसत 67.6% से ज्यादा

देश के 21 राज्यों में किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि यहां की दो-तिहाई आबादी में कोरोनावायरस एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं। 79% एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है, जबकि सिर्फ 44.4% एंटीबॉडी के साथ केरल सबसे पीछे है। चिंता की बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर में देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं।

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) की तरफ से 14 जून से 16 जुलाई के बीच कराए गए सीरोसर्वे की रिपोर्ट बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। देश के 70 जिलों में ICMR का यह चौथा सीरोसर्वे है। किसी आबादी के ब्लड सीरम में पैथोजन के लेवल को सीरोप्रिवलेंस कहा जाता है।

राज्य कराएं अपना सीरोसर्वे
इन नतीजों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सुझाव दिया है कि वे ICMR के दिशा-निर्देश में अपनी खुद की सीरोप्रिवलेंस स्टडी कराएं। उस सीरोसर्वे के नतीजों को कोरोना के बेहर नियंत्रण के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ICMR के सीरोसर्वे नेशनल लेवल पर कोविड इंफेक्शन के फैलाव को समझने के लिए डिजाइन किया गया था। लिहाजा इसके नतीजे जिलों और राज्यों के बीच सीरोप्रिवलेंस की विविधता या वैराइटी नहीं दिखाते हैं।

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा और केरल में सबसे कम सीरो पॉजिटिविटी

राज्य सीरो पॉजिटिविटी (% में)
मध्यप्रदेश 79.0
राजस्थान 76.2
बिहार 75.9
गुजरात 75.3
छत्तीसगढ़ 74.6
उत्तराखंड 73.1
उत्तर प्रदेश 71.0
आंध्र प्रदेश 70.2
कर्नाटक 69.8
तमिलनाडु 69.2
ओडिशा 68.1
पंजाब 66.5
तेलंगाना 63.1
जम्मू-कश्मीर 63.0
हिमाचल प्रदेश 62.0
झारखंड 61.2
पश्चिम बंगाल 60.9
हरियाणा 60.1
महाराष्ट्र 58.0
असम 50.3
केरल 44.4

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *