CUCET-2021 कल से शुरू: 4 दिन में होंगे 60 टेस्ट पेपर; NTA की 12 सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 24 सितम्बर को लास्ट एग्जाम
[ad_1]
अजमेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) ऑफ राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 400 कोर्सेज में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CU-CET) कल से शुरू होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 15,16, 23 और 24 सितंबर यानि 4 दिन आयोजित कराई जानी वाली इस परीक्षा में 60 टेस्ट पेपर होंगे।
एग्जाम में करीब 91 हजार 676 अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेकिन एक अभ्यर्थी एक से ज्यादा विषय के टेस्ट में शामिल हो रहा है, ऐसे में कुल टेस्ट पेपर की संख्या 1 लाख 35 हजार 366 होगी। परीक्षा का शैड्यूल जारी करके डे वायज सब्जेक्ट कोड भी जारी कर एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे और कम्प्यूटर (LAN) आधारित टेस्ट से ऑनलाइन होगी।
एंट्रेस एग्जाम का पैटर्न वस्तुनिष्ठ होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। भाषा पाठ्यक्रम को छोड़कर परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी। गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 1 सितंबर ( रात 11:50 तक) रखी गई थी।
यहां मिलेंगी सम्पूर्ण जानकारी
https://cucet.nta.nic.in, www.nta.ac.in
यहां करें सम्पर्क
किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी 011 40759000 या cucet@nta.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link