CM चरणजीत चन्नी का अहम फैसला: हर मंगलवार 3 घंटे मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को मिलेंगे; कैबिनेट बैठक के वक्त अफसरों को ऑफिस में मौजूद रहने के आदेश
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Important Decision Of CM Charanjit Channi, Ministers, MLAs And Leaders Will Meet Every Tuesday For 3 Hours; Officers Should Not Leave Office During Cabinet Meeting
जालंधर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोगों से मिलते CM चरणजीत चन्नी।
पंजाब का नया CM बनते ही चरणजीत चन्नी ने अहम फैसला लिया है। अब वो हर मंगलवार मंत्रियों, विधायकों और नेताओं से मिलेंगे। इसके लिए दोपहर 11.30 बजे से 2.30 बजे का समय तय किया गया है। इन 3 घंटों के दौरान वह सरकार के कामकाज से जुड़ी व्यस्तता से दूर रहेंगे। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद अपने इस फैसले की जानकारी दी।
CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि हर मंगलवार को इसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी। उन्होंने सभी अफसरों को भी आदेश दिए कि मंगलवार को खास तौर पर वह अपने ऑफिस में मौजूद रहें। यह आदेश इसलिए है ताकि कोई जरूरत हो तो उन्हें उसी वक्त बुलाया जा सके। कैबिनेट की बैठक के वक्त भी कोई सेक्रेटरी या विभागों के मुखियों को ऑफिस न छोड़ने को कहा गया है।
कैप्टन पर थे आरोप, अपने ही नेताओं से नहीं मिलते
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की यह कवायद CM की छवि बदलने की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर यह आरोप रहा कि वो किसी से नहीं मिलते। लाेगाें से मिलना तो दूर, वो अपनी पार्टी के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को तक समय नहीं देते। उनकी अनुपस्थिति में अफसरशाही मनमानी कर रही है। इस वजह से विधायकों में भी भारी नाराजगी थी।
अफसरों की मनमानी पर लगेगी रोक
कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त अफसरों पर मनमानी के आरोप थे। जब कोई अफसर किसी मंत्री, विधायक या नेता की बात नहीं सुनता तो वो कुछ कह नहीं पाते। जब वो CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने जाते तो अफसर बाहर से ही लौटा देते। यहां तक कि कैप्टन के सलाहकारों से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिलती। अफसरशाही के इस मनमाने रवैये की वजह से वो कांग्रेसी वर्करों के काम नहीं करवा पा रहे थे। जिसकी वजह से जमीनी स्तर पर पार्टी की छवि खराब हो रही थी। इसे ही बदलने में अब नए मुख्यमंत्री ने मुलाकात का वक्त ही तय कर दिया है।
[ad_2]
Source link