CM चन्नी ने की राजेवाल से बात: बोले- कृषि कानून रद्द कर रहे, SKM बताए -क्या पास करना है, मुझे सरकार टूटने का डर नहीं

CM चन्नी ने की राजेवाल से बात: बोले- कृषि कानून रद्द कर रहे, SKM बताए -क्या पास करना है, मुझे सरकार टूटने का डर नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • CM Channi Spoke To Balbir Rajewal, Said – Canceling Agricultural Laws, SKM Should Tell – What To Pass, I Am Not Afraid Of Breaking The Government

चंडीगढ़17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CM चन्नी ने की राजेवाल से बात: बोले- कृषि कानून रद्द कर रहे, SKM बताए -क्या पास करना है, मुझे सरकार टूटने का डर नहीं

संयुक्त किसान मोर्चा नेता बलबीर राजेवाल से बात करते सीएम चन्नी।

किसान आंदोलन को लेकर अब CM चरणजीत चन्नी ने बड़ा सियासी दांव खेला है। उन्होंने सीधे संयुक्त किसान मोर्चा नेता बलवीर राजेवाल से फोन पर बात की। सीएम ने कहा कि वह केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों को सिरे से रद्द कर रहे हैं। इसके लिए विधानसभा में 8 नवंबर को स्पेशल सेशन बुलाया है। पंजाब में किसानों के हित में क्या पास करना है, मोर्चा हमें लिखकर भेज दे। हम उसमें से एक भी लाइन ऊपर-नीचे नहीं करेंगे और बिंदी तक नहीं बदलेंगे।

सीएम ने कहा कि पहले यह काम नहीं हो सका। हो सकता है उन्हें सरकार का डर रहा हो लेकिन वो सरकार टूटने से नहीं डरते। अब वो केंद्र सरकार के बनाए कानूनों को रद्द कर देंगे। किसानों के हक में जो भी होगा, उसे विधानसभा से पास कर देंगे।

15 नवंबर से चला दी जाएंगी शुगर मिलें

किसान संगठन पंजाब में शुगर मिलें खुलवाने के लिए सीएम की सरकारी रेजिडेंस पर मिलने गए थे। वहां सीएम ने भरोसा दिया कि गन्ने के 2021-22 सीजन के लिए सहकारी और प्राइवेट शुगर मिलें 15 नवंबर से चला दी जाएंगी। सीएम ने अफसरों को कहा कि इसके बारे में तुरंत शुगर मिल मालिकों की मीटिंग बुलाएं।

सीएम चन्नी को सम्मानित करते किसान नेता

सीएम चन्नी को सम्मानित करते किसान नेता

शुगर मिलें नहीं दे रही थी किसानों का साथ

किसान नेताओं ने बताया कि गन्ना उनके इलाके की प्रमुख फसल है। उनकी आर्थिकता भी गन्ने पर निर्भर है। इसके बावजूद सहकारी और प्राइवेट शुगर मिलों ने न गन्ना बाउंड किया और न ही कैलेंडर सिस्टम को पूरा किया है। मिलें चलाने के लिए भी कोई समय नहीं दिया जा रहा है।

इस मौके माझा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह राजू औलख, दोआबा किसान यूनियन के कुलदीप सिंह वजीदपुर, दोआबा किसान कमेटी के जंगवीर सिंह चौहान, दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के मुकेश चंद्र शर्मा, गन्ना संघर्ष कमेटी दसूहा के सुखपाल सिंह और भाकियू दोआबा के सतनाम सिंह साहनी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *