CM चन्नी का आज फिर दिल्ली दौरा: पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात; पंजाब चुनाव पर होगा मंथन
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- CM Channi Visits Delhi Again Today, Meets Senior Party Leaders; There Will Be Brainstorming On Punjab Elections
चंडीगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CM चरणजीत चन्नी
पंजाब के CM चरणजीत चन्नी आज फिर दिल्ली जाएंगे। लुधियाना में उनकी पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू के चुनावी रैली है। इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में उनकी पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात होगी।
पंजाब में साढ़े 3 महीने बाद चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में इसको लेकर कांग्रेस का मंथन होगा। दिल्ली में बैठे नेता सीएम चन्नी को अपनी रणनीति बताएंगे। जिसे कांग्रेस के वोट बैंक को मजबूत करने के लिहाज से पंजाब में सरकार लागू करेगी।
CM चन्नी के जरिए केजरीवाल को मात
कांग्रेस रणनीति बना रही है कि पंजाब चुनाव में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की आम आदमी वाली इमेज को तोड़ा जा सके। इसके लिए सीएम चरणजीत चन्नी को जरिया बनाया जा रहा है। चन्नी भी लगातार दावा कर रहे हैं कि वह असली आम आदमी हैं। हालांकि केजरीवाल पंजाब दौरे के दौरान उन्हें नकली आम आदमी कह चुके हैं। जिसके बाद पंजाब में सियासी आम आदमी को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन का दांव फेल करने की कोशिश
पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा पार्टी छोड़ चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं। कैप्टन ने नई पार्टी बना ली है। हालांकि अभी तक कोई बड़ा नेता उनके साथ नजर नहीं आया। माना जा रहा है कि कैप्टन के साथ कई बड़े कांग्रेसी और खासकर कुछ विधायक टूटकर जा सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस में बगावत और टूट संभालने के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है।
सिद्धू के उठाए मुद्दों पर भी चर्चा
पंजाब में कांग्रेस सिद्धू पर खुला दांव खेल रही है। सिद्धू की जिद से एडवोकेट जनरल बदला जा चुका है। हालांकि डीजीपी को लेकर सीएम चन्नी कह रहे हैं कि UPSC से पैनल आने पर बदलेंगे। सिद्धू इसको लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं कि पैनल के नाम पर कल-परसों किया जा रहा है। इसको लेकर भी मंथन होगा ताकि सिद्धू फिर कोई बयानबाजी न कर दें। सिद्धू को मुश्किल से कांग्रेस ने पार्टी के कामकाज से जोड़ा है।
फिर बना सियासी संयोग
सीएम चन्नी और आप संयोजक केजरीवाल को लेकर फिर सियासी संयोग बन गया है। जिस वक्त केजरीवाल पंजाब में हैं, सीएम चन्नी दिल्ली में होंगे। इससे पहले भी इसी तरह का संयोग हो चुका है। इसको लेकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने भी तंज कसा था कि कि दोनों में से किसी एक की ही टाइमिंग ठीक है।
[ad_2]
Source link