CM बनने के बाद चन्नी का पहला दिल्ली दौरा: सिद्धू व रंधावा भी साथ में, पंजाब इंचार्ज हरीश रावत से होगी मुलाकात, मंत्री-अफसरों के नाम पर राहुल गांधी लगाएंगे मुहर
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- After Becoming CM, Channi’s First Visit To Delhi, Sidhu And Randhawa Will Also Meet Punjab In charge Harish Rawat, The Names Of Ministers And Officers Will Be Stamped
जालंधर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली रवाना होने से पहले हैलीपेड पर CM चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू, सुखजिंदर रंधावा व अन्य।
पंजाब के इतिहास में पहले दलित CM बने चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली दौरे पर चले गए हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू भी मौजूद हैं। जाने से पहले सिद्धू ने हैलीपेड से इसकी फोटो ट्वीट की है। दिल्ली दौरे में CM चन्नी व उनके साथी पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत से मिलेंगे। जहां पर पंजाब में नए मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के बारे में चर्चा होगी। पंजाब में DGP और चीफ सेक्रेटरी बदले जाने हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल भी गठित होना है।
हरीश रावत से चर्चा में सब कुछ फाइनल होने के बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी बैठक राहुल गांधी से होगी। राहुल गांधी अभी शिमला में हैं। सोनिया गांधी और प्रिंयका गांधी भी वहीं मौजूद हैं। वहां से मंजूरी मिलने के बाद पंजाब में नए मंत्रिमंडल की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद राहुल गांधी इस अंदाज में CM चन्नी से मिले थे।
बगावत न हो, इसलिए हर काम में हाईकमान
कैप्टन अमरिंदर सिंह का तख्तापलट करने के बाद सिद्धू अब कांग्रेस हाईकमान को पूरी तरजीह दे रहे हैं। CM तय करने से लेकर मंत्रियों के नाम व विभाग तक में राहुल गांधी को शामिल किया जा रहा है। साफ तौर पर आगे के लिए सिद्धू खेमा किसी तरह की बगावत की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता। इसी वजह से राहुल को शपथ ग्रहण समारोह तक में बुला लिया गया। वहीं, अगर कोई बगावत करना चाहे तो फिर हाईकमान के जरिए उसका पत्ता साफ करने में भी आसानी रहे।
कैप्टन नहीं सुनते थे, मनमर्जी से बदल देते थे विभाग
इसके उलट कैप्टन पर आरोप था कि वह हाईकमान की नहीं सुनते। वह अपने हिसाब से मंत्रियों व उनके विभागों का बदलाव कर देते हैं। जब सिद्धू का लोकल बॉडी मंत्रालय बदला गया, तब भी हाईकमान की बात नहीं सुनी गई।
हर बुधवार को होगी कैबिनेट
मंत्रिमंडल भले पूरा न बना हो लेकिन चन्नी सरकार ने कैबिनेट को लेकर फैसले करने शुरू कर दिए हैं। अब हर बुधवार को कैबिनेट बैठक का फैसला कर लिया गया है। यह बैठक भी कैप्टन की तरह वर्चुअल नहीं बल्कि पंजाब सेक्रेट्रिएट में होगी।
[ad_2]
Source link