CM बनते ही हटाए कैप्टन के करीबी अफसर: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; चन्नी ने IAS हुसन लाल को प्रिंसिपल सेक्रेटरी और IAS राहुल तिवारी को स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया

CM बनते ही हटाए कैप्टन के करीबी अफसर: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; चन्नी ने IAS हुसन लाल को प्रिंसिपल सेक्रेटरी और IAS राहुल तिवारी को स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Administrative Reshuffle In Punjab; Channi Appointed IAS Husan Lal As Principal Secretary And IAS Rahul Tiwari As Special Principal Secretary

चंडीगढ़13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CM बनते ही हटाए कैप्टन के करीबी अफसर: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; चन्नी ने IAS हुसन लाल को प्रिंसिपल सेक्रेटरी और IAS राहुल तिवारी को स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया

सीनियर IAS हुसन लाल (बाएं) व आईएएस राहुल तिवारी।

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनते ही पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सीनियर IAS हुसन लाल को मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। साथ ही स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर राहुल तिवारी को लगाया है। इससे पहले दोनों पदों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी अधिकारी IAS तेजवीर सिंह और IAS गुरकीरत कृपाल सिंह थे।

इस तैनाती से पहले 1995 बैच के IAS हुसन लाल प्रिंसिपल सेक्रेटरी इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन के साथ एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री एंड कॉमर्स व इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी थे।

पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन की कॉपी।

पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन की कॉपी।

वहीं 2000 बैच के IAS राहुल तिवारी इससे पहले सचिव फूड सिविल सप्लाई एवं कंज्यूमर अफेयर्स के साथ एडिशनल सेक्रेटरी एम्लॉयमेंट जनरेशन एंड ट्रेनिंग, मिशन डायरेक्टर पंजाब स्किल डेवल्पमेंट मिशन, नोडर अफसर एंटी ड्रग एब्यूज कैंपेन (गृह मंत्रालय), अतिरिक्त सचिव होम अफेयर्स थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली प्रेस कान्फ्रेंस में रेत माफिया और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाने की बात कही। साथ ही केंद्र सरकार से नए केंद्रीय कृषि कानून निरस्त करने के लिए कहा। चन्नी ने कांग्रेस नेतृत्व की ओर से तय 18 सूत्री कार्यक्रम का उल्लेख किया और लोगों का भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *