CM चन्नी के विस क्षेत्र में फिर घुसी AAP: अवैध रेत माइनिंग पकड़ने का दावा, चड्‌ढा बोले- फॉरेस्ट अफसर ने आवाज उठाई तो ट्रांसफर मिली

CM चन्नी के विस क्षेत्र में फिर घुसी AAP: अवैध रेत माइनिंग पकड़ने का दावा, चड्‌ढा बोले- फॉरेस्ट अफसर ने आवाज उठाई तो ट्रांसफर मिली

[ad_1]

चंडीगढ़34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CM चन्नी के विस क्षेत्र में फिर घुसी AAP: अवैध रेत माइनिंग पकड़ने का दावा, चड्‌ढा बोले- फॉरेस्ट अफसर ने आवाज उठाई तो ट्रांसफर मिली

फॉरेस्ट अफसर का लेटर दिखाते राघव चड्‌ढा।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्कूलों के बाद रेत खनन को लेकर CM चरणजीत चन्नी विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब पर धावा बोल दिया। आप के सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने गांव जिंदापुर में अवैध रेत खनन पकड़ने का दावा किया।

चड्‌ढा ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले जब फॉरेस्ट अफसर ने जंगलात विभाग की जमीन पर रेत खनन के खिलाफ आवाज उठाई तो उसकी ट्रांसफर कर दी गई। चड्‌ढा ने कहा कि सीएम चन्नी पंजाब में रेत माफिया खत्म करने के मामले में झूठ बोल रहे हैं।

गांव जिंदापुर में हो रही अवैध माइनिंग।

गांव जिंदापुर में हो रही अवैध माइनिंग।

रोजाना 800 टिप्पर रेत निकाली जा रही, मार्केट में 40 रुपए फुट बिक रही

राघव चड्‌ढा ने कहा कि चन्नी जब सीएम बने तो उन्होंने कहा कि रेत माफिया मेरे पास न आएं। लेकिन यहां सरेआम रेत माफिया सीएम के संरक्षण में काम कर रहा है। यहां पर रोजाना 800 से एक हजार टिप्पर रेत भरकर ले जाए जाते हैं। एक टिप्पर में 800 फुट रेत आती है। जो मार्केट में 40 रुपए क्यूबिक फुट तक मार्केट में बिकती है। सीएम चन्नी की नाक के नीचे रेत माफिया चल रहा है।

अवैध माइनिंग का आरोप लगा जारी की गई तस्वीरें।

अवैध माइनिंग का आरोप लगा जारी की गई तस्वीरें।

SHO और तहसीलदार को लिखी थी चिट्‌ठी

चड्ढा ने एक चिट्‌ठी भी दिखाई कि कुछ दिन पहले फॉरेस्ट अफसर ने एसएचओ और तहसीलदार को चिट्‌ठी लिखी थी। जिसमें कहा कि जिंदापुर गांव में इस जगह पर अवैध रेत खनन हो रही है। यह जमीन फॉरेस्ट लैंड में है। यहां पर कोई एक्टिविटी नहीं हो सकती। जिस दिन चिट्‌ठी लिखी, उसके अगले दिन अफसर का ट्रांसफर कर दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *