CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसे में मारे गए सैनिकों की शवों की पहचान के लिए परिजनों को दिल्ली बुलाया गया
[ad_1]
- Hindi News
- National
- The Relatives Were Called To Delhi To Identify The Bodies Of The Soldiers Killed In The Accident.
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि तमिलनाडु के कन्नूर में हादसे का शिकार हुए सभी सैन्य कर्मियों के परिजनों को शवों की पहचान के लिए दिल्ली बुलाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ये हादसा इतना भीषण था कि मारे गए लोगों के शवों की सही पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया है।
अंतिम संस्कार एक संवेदनशील मामला है और परिजनों की भावनाओं से जुड़ा है। मंत्रालय का कहना है कि शवों की सही पहचान करने और उन्हें परिजनों को सौंपने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस हादसे में कुल तेरह लोगों की मौत हई है जिनमें भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं।
मारे गए सभी लोगों के नजदीकी रिश्तेदारों को दिल्ली बुलाया गया है। सेना की तरफ से प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि शवों की सही शिनाख्त के लिए रिश्तेदारों की मदद ली जाएगी। शवों की पहचान के बाद अंतिम संस्कार के इंतजाम किए जाएंगे।
इसी बीच हादसे में मारे गए भारतीय सेना के अधिकारियों के शवों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक एंबुलेंस तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गई है। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link