CDS रावत की सुरक्षा में रहे जवान की आंखें नम: फतेहाबाद के नायक सुशील बोले- मां वैप्णो देवी की यात्रा पर साथ ले गए थे

CDS रावत की सुरक्षा में रहे जवान की आंखें नम: फतेहाबाद के नायक सुशील बोले- मां वैप्णो देवी की यात्रा पर साथ ले गए थे

[ad_1]

फतेहाबाद11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CDS रावत की सुरक्षा में रहे जवान की आंखें नम: फतेहाबाद के नायक सुशील बोले- मां वैप्णो देवी की यात्रा पर साथ ले गए थे

CDS बिपिन रावत के साथ नायक सुशील।

हरियाणा के फतेहाबाद के गांव नन्हेड़ी निवासी नायक सुशील कुमार का परिवार सीडीएस बिपिन रावत की हादसे में मौत से दहल उठा है। सुशील, जिनके कंधे पर कभी रावत की सुरक्षा का भार था, एकाएक हादसे में हुई उनकी मौत से गमजदा हैं। वे उनके साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा पर भी गए थे, जो उनके लिए हमेशा यादगार रही।

सुशील बताते हैं कि वर्ष 2007 से 2009 तक बिपिन रावत ब्रिगेडियर थे और सेक्टर 5 के कमांडर थे, तब वे जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में उनकी सुरक्षा में तैनात रहे। जैसे ही दोपहर के समय बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में घायल होने की सूचना उन्हें मिली तो पूरा परिवार बेचैन हो गया और बिपिन रावत की सलामती की दुआ करने लगे। शाम को रावत के निधन की पुष्टि हुई तो उन्हें गहरा आघात लगा।

नायक सुशील अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए।

नायक सुशील अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए।

सुशील बोले कि देश ने न केवल बेहद अच्छे सुलझे हुए और जांबाज अफसर को खोया है, बल्कि एक महान शख्सियत को भी खो दिया है। हर धर्म की आस्था को वे सम्मान देते थे और सेना के मनोबल को हर समय ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत रहे। उनका काम, व्यवहार हमेशा उच्च कोटि का रहा है।

बिपिन रावत के साथ बिताए समय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि दुखद खबर सुनकर उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई है। वे हमेशा जूनियर सैनिकों को सम्मान देते थे। एक बार वे उन्हें वैष्णो देवी यात्रा पर ले गए, जो उनके लिए हमेशा यादगार पल रहे। इस दौरान मिलने वाले बच्चों को वे टॉफियां बांटते रहते थे। जब वे और ऊंचे पद पर गए, तब उनसे संपर्क खत्म हो गया, लेकिन वे हमेशा उनके दिल में बसते थे और बसते रहेेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *