CBI के SP के साथ छीना-झपटी का मामला: रोहतक की सीआईए वन ने सोनीपत के रहने वाले आरोपी विक्रम को किया गिरफ्तार, छीना गया आई कार्ड बरामद
[ad_1]
रोहतक36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के रोहतक जिले में दिल्ली CBI के SP से गाली-गलौज कर आई कार्ड छीनने वाले आरोपी को जिले की सीआईए वन पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से वारदात में छीना गया एसपी का आई कार्ड बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पुलिस आगामी पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान विक्रम(40) पुत्र रामफल निवासी गांव माहरा जिला सोनीपत के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी अपनी रिश्तेदारी में गन्नौर चला गया था। पुलिस ने अहम इनपुट के आधार पर आरोपी को आज सोनीपत जिले से ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी आईकार्ड का अभी कई दुरुप्रयोग नहीं कर सका था। वह फिलहाल पुलिस से छिपता हुआ जगह बदल रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी का पहले कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक वह जमींदार है।
अपनी गाड़ी में लाठी-डंडा भी तलाश रहा था बदमाश
आईएमटी थाना पुलिस को दी शिकायत में रवि गंभीर ने बताया कि न्यू दिल्ली 75 के रहने वाले हैं और CBI में SP व SIT दिल्ली कार्यरत हैं। बुधवार शाम 6 बजे जब वे अपनी सियाज कार से दिल्ली से भतीजे पराग गंभीर के साथ भाई की लड़की की शादी में रोहतक आ रहे थे। जब खरावड़ स्थित गजानिया होटल के पास पहुंचे तो एक सफेद बेलेरो बहुत तेज स्पीड से उनकी गाड़ी को क्रॉस कर अचानक से रुकी। एकदम से उन्होंने अपनी कार के भी ब्रेक लगाए।
SP ने बताया कि इस दौरान किसी भी गाड़ी या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। बोलेरो चालक अपनी गाड़ी से उतरा और उनसे गाली गलौज करने लगा। आरोपी की गाड़ी में एक लड़का और एक बुजुर्ग महिला भी थी। आरोपी युवक ने उनकी कार की चाबी जबरदस्ती निकाल ली। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में लाठी-डंडा तलाशने लगा तो उसे नहीं मिला। उसने उनकी कार के बोनट पर 3-4 मुक्के मारे।
बचाव में दिखाया आईकार्ड तो छीन लिया
SP रवि गंभीर के अनुसार आरोपी ने उनका गिरेबान पकड़ लिया। आरोपी के साथी युवक ने बीच बचाव किया और साथ बैठी महिला ने उस युवक को कहा की आपने कम स्पीड़ में गाड़ी चलानी चाहिए। इसके बाद उन्होंने युवक से कहा कि वो दिल्ली CBI में SP हैं। तो युवक ने I CARD दिखाने को कहा। बचाव में जब उन्होंने I CARD दिखाया, तो आरोपी ने छीन लिया। इसके बाद गालियां देने लगा और बोला कि मैं देखता हूं कौन सी पुलिस है, आप नहीं जानते मैं कौन हूं। उसके साथी ने कहा की इनका I CARD वापस कर दो, लेकिन उसने एक नहीं सुनी और धमकाते हुए हिसार रोड की ओर चला गया। जाते समय वह कार की चाबी फेंक गया लेकिन पहचान पत्र लेकर चला गया ।
[ad_2]
Source link