दाऊजी के मेले में विशाल बुनकर सम्मेलन का हुआ आयोजन पहुंचे मंत्री और और विधायक
12 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में 111 वे श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल मे विशाल बुनकर सम्मेलन का आयोजन हुआ
पहले देखते है मेले की कुछ तस्वीरें
विशाल बुनकर सम्मेलन कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवान दास शंखवार जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्री भानू प्रताप वर्मा जी,
साथ ही पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल कोरी जी विशिष्ट अतिथि विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा जी, शकुश्ती चैंपियन श्री मति माया कोरी जी श्रीमती डौली माहौर क्षेत्रीय मंत्री भाजपा व पूर्व चेयरमैन हाथरस श्री मंगल राम कोरी जी पूर्व मंत्री राजिस्थान,
विशाल बुनकर सम्मलेन में मुख्य अतिथि और सभी मेहमानो का लगभग 51 किलो की फूल माला पहना कर स्वागत किया
देखते हैं ये तस्वीरें
दिल्ली से पहुंचे मोटिवेशनल स्पीकर, बढ़े चलो न्यूज़ और पत्रिका के संस्थापक राजेश आर्य और उनके साथी श्री गंगाराम माहौर भाजपा नेता, श्री दीपक माहौर मूर्ति व्यापारी, श्री सतीश माहौर व्यापारी, और श्री महेन्दर माहौर व्यापारी ने राज्य मंत्री श्री भानू प्रताप वर्मा, विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा, राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल कोरी और सम्मलेन के संचालक श्री रमन माहौर का उपहार देकर उनका स्वागत किया
एडवोकट बासुदेव माहौर , वरिष्ठ समाज सेवी श्री अमर सिंह माहौर, श्री लालता प्रसाद माहौर जी चेयरमैन सासनी मंत्री जी एवं सभी वक्ताओं ने कोरी समाज की एकता एवं समाज को शिक्षित होना जरूरी है एवं वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम संयोजक रमन माहोर, और श्री भगवानदास माहौर ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया
कार्यक्म में विशेष सहयोग रहा श्री रोहन माहौर, हरस्वरूप माहौर , राजवीर माहौर एड कुलदीप सिंह निबौरिया दिल्ली से आए “बढ़े चलो चैनल” संथापक श्री राजेश आर्य, सभासद हरप्रसाद माहौर बुद्ध सेन माहौर बाबूलाल पूर्व प्रधान लाधपुर गौरी शंकर माहौर, नानक चंद माहौर नेत्रपाल माहौर राजू माहौर का साथ ही वाला पट्टी फ्रेंड्स डांस एकेडमी ने देश भक्ति भव्य गीत प्रस्तुत किया
ये बुनकर समाज का अपने आप में एक खास प्रोग्राम होता है जिसमे समाज के हजारों लोग पहुचते है और समाज की एकता को साबित करते है