पर्यटकों के लिए तरस रहा गोवा: हर दिन बागा बीच पर जुटते थे 25 हजार लोग, अब एक हजार भी नहीं पहुंच रहे

पर्यटकों के लिए तरस रहा गोवा: हर दिन बागा बीच पर जुटते थे 25 हजार लोग, अब एक हजार भी नहीं पहुंच रहे

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Every Day 25 Thousand People Used To Gather At Baga Beach, Now Even A Thousand Are Not Reaching

बागाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
बागा बीच गोवा - Dainik Bhaskar

बागा बीच गोवा

जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटकों को बिना रोक-टोक प्रवेश मिल रहा है। वहीं गोवा पर्यटकों के लिए तरस रहा है। दरअसल, गोवा सरकार ने 4 जुलाई से बार, रेस्तरां और ऑडिटोरियम को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति तो दे दी है। लेकिन पर्यटकों को गोवा में सीधे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

बागा बीच पर नूक रेस्टोरेंट के ओसवाल्ड नोरान्हा बताते हैं कि गोवा रात की रंगत के लिए जाना जाता है। लेकिन अब शाम के 6 बजते ही सन्नाटा पसर जाता है। पहले हर दिन करीब 25 हजार लोग जुटते थे। लेकिन अब एक हजार भी आ जाएं तो बहुत बड़ी बात है। वे कहते हैं कि रेस्टोरेंट में रोजाना दो लाख रुपए की बिक्री होती थी। लेकिन अब 15 हजार रुपए की ही कमाई हो रही है।

जुलाई 2019

जुलाई 2019

पर्यटकों के लिए खुला है गोवा: गोवा जाने के लिए आप कोविड टेस्ट करवा लें। रिपोर्ट अपने साथ रखें। रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर वाली ही मान्य होगी। अगर आप कोविड टेस्ट की रिपोर्ट करवा कर नहीं गए हैं तो गोवा बॉर्डर पर टेस्ट करवाकर 10 मिनट में रिपोर्ट ले सकते हैं। एक कोविड टेस्ट का चार्ज 270 रुपए है, यह रिपोर्ट 72 घंटे तक मान्य होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *