सरयू नदी में एक ही परिवार के 15 लोग डूबे: 3 तैरकर निकले, 6 को गोताखोरों ने बचाया, 6 की तलाश जारी; आगरा का परिवार अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आया था

सरयू नदी में एक ही परिवार के 15 लोग डूबे: 3 तैरकर निकले, 6 को गोताखोरों ने बचाया, 6 की तलाश जारी; आगरा का परिवार अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आया था

[ad_1]

अयोध्या10 मिनट पहले

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गुप्तार घाट पर सरयू नदी में नहाने के दौरान आगरा से आए एक ही परिवार के 15 लोग डूब गए। 3 तो किसी तरह तैरकर बच गए लेकिन बाकी के 12 लोग नदी में डूबने लगे।

बताया जाता है कि स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले 2 लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 13 लोग सरयू की तेज धारा में बह गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। करीब 1 घंटे की मश्क्कत के बाद 6 लोगों को पानी से निकाला गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है। अन्य 6 की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्नान करने वालों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

अयोध्या में सरयू नदी में हुए हादसे के बाद लोगों को तलाशने में जुटे गोताखोर।

अयोध्या में सरयू नदी में हुए हादसे के बाद लोगों को तलाशने में जुटे गोताखोर।

जानकारी मिलते ही DM अनुज कुमार झा व SSP मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के साथ ही स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। सरयू में जलस्तर में बढ़ने के कारण बचाव में परेशानी आ रही है। गुप्तार घाट के पूर्व के सभी घाटों पर नजर रखी जा रही है आगे के पुलिस स्टेशनों को भी सतर्क किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
योध्या के गुप्तार घाट पर 12 लोगों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिये हैं। लोगों की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *