जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर: कुलगाम में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Jammu Kashmir Kulgam Encounter Update | Encounter Underway Between Security Forces And Terrorists In Kulgam Redwani Area
श्रीनगर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इससे पहले बुधवार को भी कुलगाम और पुलवामा में आतंकी वारदात की कोशिश हुई थी। यहां सेना ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया। -फाइल फोटो
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के रेडवानी गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी है। यह बीते जम्मू-कश्मीर में 48 घंटों में चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले तीन एनकाउंटर्स में सुरक्षा बलों ने पांच दहशतगर्दों को ढेर किया है। आतंकियों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने गुरुवार रात 1.55 पर ट्वीट करके इस मुठभेड़ की जानकारी दी।
राजौरी में दो जवान शहीद
इससे पहले गुरुवार रात यहां के राजौरी में सेना के जवानों ने आंतकियों की एक बड़ी घुसपैठ रोक दी। सुंदरबनी इलाके में घुसपैठियों और जवानों के बीच हुई फायरिंग में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गए। इस ऑपरेशन में नायब सूबेदार श्रीजीत एम और सिपाही मारुप्रोलू जसवंत रेड्डी शहीद हो गए। जम्मू स्थित सेना के ऑफिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों से दो AK47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
10 दिनों से जंगली गुफाओं में छिपे बैठे थे आतंकी
सुरक्षा बलों को LOC पर सुंदरबनी सेक्टर के दादल गांव में 29 जून को कुछ संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिली थी। इनकी तलाश शुरू की गई। 9 दिन बाद गुरुवार को इनका सुरक्षा बलों से सामना हो गया। दहशतगर्द गुफा में छिपे बैठे थे। उन्होंने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। ये पाकिस्तानी थे।
सेना ने 2 दिन में 5 दहशतगर्दों को ढेर किया
इससे पहले बुधवार को भी कुलगाम और पुलवामा में आतंकी वारदात की कोशिश हुई थी। यहां सेना ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले मंगलवार की शाम कुपवाड़ा जिले के गांदर्स इलाके का हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद मारा गया था। इस तरह 24 घंटों में घाटी में कुल 5 आतंकियों का सफाया कर दिया गया। IGP कश्मीर विजय कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।
[ad_2]
Source link