UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खुलेआम फायरिंग, बमबारी: 16 जिलों में प्रत्याशियों के समर्थक एक-दूसरे पर फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला करते रहे, पुलिस देखती रही; 4 जिलों में पत्रकार भी पीटे गए

UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खुलेआम फायरिंग, बमबारी: 16 जिलों में प्रत्याशियों के समर्थक एक-दूसरे पर फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला करते रहे, पुलिस देखती रही; 4 जिलों में पत्रकार भी पीटे गए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Violent Atmosphere During Nomination For The Post Of Block Chief; Sticks And Sticks Went In Sitapur, Kannauj, Pilibhit, Jhansi And Basti, There Was Fierce Firing, Ran And Killed

सीतापुर/कन्नौज/पीलीभीत/झांसी9 मिनट पहले

ब्लॉकों में नामांकन के दौरान पत्रों की छीना झपटी ने हिंसक रूप ले लिया। कई जिलों में गोली भी चली। कई लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन नामांकन के दौरान और उससे पहले राज्य के तमाम जिलों में अराजकता, गुंडा-गर्दी, धांधली, मारपीट, फायरिंग और लूटपाट का आलम दिखाई दिया। गुरुवार सुबह से अब तक 16 से ज्यादा जिलों में बवाल की खबर है। कन्रौज, सीतापुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, झांसी, उन्नाव, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, सम्भल, चित्रकूट, जालौन, फतेहपुर, एटा, अंबेडकर नगर, महराजगंज में खुलेआम फायरिंग व मारपीट हुई।

कई जिलों में बवाल इतना हुआ कि पुलिस पीछे हो गई और प्रत्याशी के समर्थकों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करते हुए लाठी डंडों से हमला करते रहे। कन्नौज, देवरिया, एटा, रायबरेली समेत कई जिलों में कवरेज को पहुंचे पत्रकारों पर ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने हमला कर दिया। पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। अंबेडकर नगर में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथों से नामांकन का पर्चा ही उपद्रवियों ने छीन लिया। गोरखपुर में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया है।

LIVE UPDATES :

  • एटा के मारहरा ब्लॉक में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो रहा है। यहां BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि सपा प्रत्याशी गुड्‌डो देवी का नामांकन पर्चा छीन लिया। उन्हें नामांकन करने से रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बीच-बचाव करने आए कई पुलिसकर्मी और कवरेज करने गए पत्रकार भी घायल हो गए हैं।
  • महराजगंज के सदर ब्लॉक पर BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप है कि उसे BJP नेताओं ने नामांकन करने से रोक दिया। पुलिस के आने के बाद नामांकन दाखिल हो सका।
  • बुलंदशहर के स्याना ब्लॉक में नामांकन के दौरान बीजेपी के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। पूर्व और मौजूद बीजेपी प्रत्याशी भिड़े गए। पुलिस ने लाठी फटकार इन्हें अलग किया।

कन्नौज : ARO के कमरे में ही सपा प्रत्याशी को पीटा

कन्नौज में ARO के सामने नामांकन पत्र को लेकर छीना झपटी शुरू हो गई। इसके दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

कन्नौज में ARO के सामने नामांकन पत्र को लेकर छीना झपटी शुरू हो गई। इसके दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

कन्नौज में सदर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही बवाल हो गया। नामांकन करने गए सपा प्रत्याशी अजय दोहरे और उसके प्रस्तावक के साथ मारपीट का आरोप है। ARO की टेबल पर रखे सभी पर्चे फाड़कर फेंक दिए गए। सपा प्रत्याशी ने मारपीट और पर्चे फाड़ने का आरोप भाजपाइयों पर लगाया है।

सीतापुर: गोली लगने से एक घायल

सीतापुर में जमकर गोलियां चलीं। इसमें एक को गोली लगी। उसे कार से अस्पताल ले जाया गया।

सीतापुर में जमकर गोलियां चलीं। इसमें एक को गोली लगी। उसे कार से अस्पताल ले जाया गया।

कमलापुर थाना क्षेत्र के कसमंडा ब्लॉक में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। नामांकन के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर गोलियां चला दीं। ब्लॉक के गेट पर ही BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच विवाद हो गया। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। लगातार गोलियां चलती रहीं, पुलिस देखती रही।

पीलीभीत: खुलेआम गुंडागर्दी चली

पीलीभीत में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। BJP कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर रास्ता रोका। विपक्षी पार्टियों ने नामांकन न करने देने का आरोप लगाया है।

पीलीभीत में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। BJP कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर रास्ता रोका। विपक्षी पार्टियों ने नामांकन न करने देने का आरोप लगाया है।

पीलीभीत में BJP द्वारा सर्वजीत सिंह को ब्लॉक प्रमुख अमरिया पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। इस दौरान टिकट कटने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह अमरिया ब्लॉक में अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा से टिकट पाने वाले सर्वजीत सिंह ने बीच रोड पर अपनी गाड़ियां लगाकर प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका। प्रत्याशी श्याम सिंह की मानें तो उनकी गाड़ी पर हमला भी किया गया। बमुश्किल जान बचाकर ब्लॉक परिसर में नामांकन कराने पहुंचे।

झांसी : सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

झांसी में भी हिंसक झड़प देखने को मिली। सपा और BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

झांसी में भी हिंसक झड़प देखने को मिली। सपा और BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

झांसी के बड़ागांव ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के लिए सपा-BJP आमने-सामने आ गई। BJP कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए हाथों में डंडे लेकर लोगों का रास्ता रोका। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोग सपा को नामांकन नहीं करने दे रहे हैं और रास्ता रोके खड़े हैं। पुलिस उनका सहयोग कर रही है। ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी के रूप में भाजपा से रचना राजपूत और समाजवादी पार्टी से रेखा कैलाश यादव हैं।

अयोध्या : सपा-BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट

अयोध्या के मया ब्लॉक में जमकर ईंट-पत्थर चले। इसमें घायलों को अस्पताल लाया गया।

अयोध्या के मया ब्लॉक में जमकर ईंट-पत्थर चले। इसमें घायलों को अस्पताल लाया गया।

मया ब्लॉक के नामांकन में सपा व BJP कार्यकर्ताओं में जबरदस्त मारपीट हुई। सपा प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा के प्रस्तावक राजेश कुमार को BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा, जिसमें वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आरोप है कि मया ब्लॉक मुख्यालय पर अराजकता का माहौल है। ASP पलाश बंसल व ASDM सदर ज्योति सिंह ने पहुचकर सपाइयों को आश्वासन दिया कि सपा समर्थित प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा को सुरक्षा मिलेगी। कहा कि धर्मवीर तहरीर देंगे तो मुकदमा भी दर्ज होगा।

बस्ती : दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, दोनों BJP से जुड़े

बस्ती के बनकटी ब्लॉक में भी जमकर लाठी डंडे चले। दो प्रत्याशी के समर्थक में आपस में भिड़ गए। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बस्ती के बनकटी ब्लॉक में भी जमकर लाठी डंडे चले। दो प्रत्याशी के समर्थक में आपस में भिड़ गए। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बनकटी ब्लाक की आरक्षित सीट पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। ये दोनों BJP से ही जुड़े हैं। नामांकन से ठीक पहले दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने पहले गाली-गलौज की फिर आपस में मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जालौन: माधौगढ़ में हुआ बबाल, नामांकन न करने देने का आरोप

जालौन में माधौगढ़ ब्लॉक के गेट पर जमकर बवाल हुए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर नामांकन न करने देने का आरोप लगाया है।

जालौन में माधौगढ़ ब्लॉक के गेट पर जमकर बवाल हुए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर नामांकन न करने देने का आरोप लगाया है।

माधौगढ़ ब्लॉक में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि यहां BJP के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को नामांकन नहीं करने दिया। जनता दल बीपी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित की पुलिस से तीखी बहस हुई। मौके पर SP राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात हैं।

फतेहपुर : सपा और BJP प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े

फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में भी मारपीट हुई। नामांकन को लेकर सपा और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए।

फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में भी मारपीट हुई। नामांकन को लेकर सपा और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए।

यहां तेलियानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सपा और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। समाजवादी पार्टी के नेता ने BJP पर गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *