पर्यटकों की भीड़: हिमाचल में 21 दिन में 7 लाख सैलानी, मनाली में रोज 14 हजार लोग पहुंच रहे

पर्यटकों की भीड़: हिमाचल में 21 दिन में 7 लाख सैलानी, मनाली में रोज 14 हजार लोग पहुंच रहे

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • 7 Lakh Tourists In 21 Days In Himachal, 14 Thousand People Are Reaching Manali Every Day

मनाली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीकएंड पर मनाली के 80% होटल फुल रहे। जबकि, आम दिनों में 40% ऑक्यूपेंसी रहती है।  - Dainik Bhaskar

वीकएंड पर मनाली के 80% होटल फुल रहे। जबकि, आम दिनों में 40% ऑक्यूपेंसी रहती है। 

हिमाचल में अनलॉक होते ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ आई है। एक महीने से कम समय में हिमाचल के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर 7 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। मनाली में रोज औसतन 14 हजार लोग आ रहे हैंं। चिंता की बात यह है कि पर्यटक स्थलों पर कोरोना प्रोटोकॉल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। मनाली में पर्यटकों की उमड़ी तीसरी लहर का कारण बन सकती है। वीकएंड पर मनाली के 80% होटल फुल रहे। जबकि, आम दिनों में 40% ऑक्यूपेंसी रहती है।

माउंट आबू: 4 दिन में 5,725 वाहन पहुंचे, पार्किंग छोटी पड़ीं

राजस्थान के माउंट आबू में बीते चार दिन में 5,725 वाहनों से पर्यटक पहुंंचे। यह हाल के दिनों में सैलानियों की सबसे बड़ी तादाद है। वीकएंड पर यहां पार्किंग स्थल छोटे पड़ गए और सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गईं। माउंट आबू में सप्ताहभर से मौसम सुहाना बना हुआ है, इसलिए यहां भीड़ बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *