साइना की ‘बधाई’ पर साधा निशाना: साइना नेहवाल ने CM योगी को पंचायत चुनाव में जीत के लिए बधाई दी, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें सरकारी शटलर कहा

साइना की ‘बधाई’ पर साधा निशाना: साइना नेहवाल ने CM योगी को पंचायत चुनाव में जीत के लिए बधाई दी, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें सरकारी शटलर कहा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Badminton Player Saina Nehwal Congratulates CM Yogi For Victory In Panchayat Elections, Jayant Chaudhary Calls Him A ‘government Shuttler’

मेरठ23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इस बार यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। BJP को राज्य की 75 में से 65 सीटों पर जीत मिली हैं। दो सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। - Dainik Bhaskar

इस बार यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। BJP को राज्य की 75 में से 65 सीटों पर जीत मिली हैं। दो सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते ही बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गईं हैं। साइना का योगी को दिया गया बधाई संदेश राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने साइना को सरकारी शटलर कह दिया।

क्या कहा था साइना ने ?

साइना ने शनिवार रात एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी थी। साइना ने लिखा था, ‘यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई सीएम योगी आदित्यनाथ सर।’ साइना ने दिल्ली चुनाव से पहले ही BJP की सदस्यता ली थी।

जयंत ने की आलोचना

साइना के ट्विट को रीट्विट करते हुए RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साइना को आड़े हाथों लिया। जयंत ने लिखा, ‘सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने की BJP की क्षमता का बखान कर रही हैं। मैं समझता हूं कि वोटर्स को अपने निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले सेलिब्रिटी पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है।’

BJP ने पंचायत चुनाव में 75 जिलों में 65 पर जीत दर्ज की
इस बार यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। BJP को राज्य की 75 में से 65 सीटों पर जीत मिली हैं। दो सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। वहीं सपा को 5 सीटें मिली हैं। एक पर उसकी सहयोगी पार्टी रालोद ने कब्जा किया है। प्रतापगढ़ सीट पर राजा भइया की पार्टी विजयी रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *