इटावा में 60 यात्रियों से भरी चलती बस में आग: खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान, ड्राइवर और कंडक्टर भाग खड़े हुए; खौफनाक VIDEO सामने आया

इटावा में 60 यात्रियों से भरी चलती बस में आग: खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान, ड्राइवर और कंडक्टर भाग खड़े हुए; खौफनाक VIDEO सामने आया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Etawah
  • A Fire Broke Out In A Bus Carrying 60 Passengers In Etawah, The Entire Bus Burnt Down. Thankfully The Passengers Escaped, The Driver conductor Absconded

इटावा7 घंटे पहले

इटावा में दिल्ली की ओर जा रही प्राइवेट बस में अचानक लगी आग।

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चलती प्राइवेट बस में अचानक आग गई। देखते-देखते पूरी बस आग के गोले में बदल गई। बस को लपटों से घिरा देख ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले। चीख-पुकार के बीच यात्रियों ने मदद के लिए किसी को आता न देख खुद ही जैसे-तैसे खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। बस में 60 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

आगरा-कानपुर हाइवे पर इटावा के जसवंत नगर में यह हादसा हुआ। यहां सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग के पास सागर ढाबे के सामने रात दो बजे के करीब बस में अचानक आग लग गई। बस 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी। सड़क पर दौड़ती बस में पहले तो चिंगारी उठी। फिर धीरे-धीरे आग तेज होने लगी तो ड्राइवर ने बस सड़क किनारे रोक दी। आग की लपटें तेज हुईं तो यात्रियों को बस में फंसा छोड़कर ड्राइवर कंडक्टर दोनों भाग निकले।

टायर से निकलने लगीं चिंगारियां

बस में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी जद में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान नंबर की यह प्राइवेट बस मदारीपुर से कानपुर होते हुए दिल्ली की ओर जा रही थी। बस का टायर गर्म होने के कारण चिंगारियां निकली जिससे आग लग गई। हालांकि, इस घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन कुछ लोगों का सामान जलकर राख हो गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *