CM योगी ने ओवैसी पर पलटवार किया: AIMIM चीफ ने कहा था, 2022 में योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे; CM बोले- ओवैसी का चैलेंज BJP के हर कार्यकर्ता को स्वीकार

CM योगी ने ओवैसी पर पलटवार किया: AIMIM चीफ ने कहा था, 2022 में योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे; CM बोले- ओवैसी का चैलेंज BJP के हर कार्यकर्ता को स्वीकार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • AIMIM Chief Had Said, Will Not Allow Yogi To Become Chief Minister In 2022; Yogi Said Owaisi’s Challenge Is Accepted By Every BJP Worker

लखनऊ14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ओवैसी ने यूपी की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

ओवैसी ने यूपी की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘इंशाल्लाह योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का सीएम नहीं बनने देंगे।’ इस पर योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं। अगर वो BJP को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चैलेंज दे रहे हैं तो इसे पार्टी का हर कार्यकर्ता स्वीकार करता है। इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है कि अगले साल फिर से यूपी में BJP सरकार बनाने जा रही है।

ओवैसी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया

कुछ दिन पहले ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के पोस्ट में यूपी चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ओम प्रकाश राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने ये भी बताया था कि चुनाव में AIMIM के 100 कैंडिडेंट्स उतारे जाएंगे। इनकी सूची भी तैयार होने लगी है। ओवैसी ने लिखा, ”पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। हम ओम प्रकाश राजभर साहब की ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं, हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।”

ओवैसी भी बन सकते हैं यूपी के सीएम!
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अगर उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाएं तो वे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी करीब 20% है। उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में उनकी भी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *