विशाल बुनकर सम्मलेन का आयोजन दाऊजी मेले में || हाथरस || बढे चलो न्यूज़
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का Lakkhi श्री दाऊजी महाराज मेला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
इस बार दाऊजी के इस मेले का 111 वां आयोजन है।
यह मेला भाद्र पद में गणेश चतुर्थी से शुरू हो गया है। औपचारिक रूप से इसका शुभारंभ बल्देव छठ के दिन किया जाता है।
इस बार यह मेला दो सितंबर से शुरू हो चुका है और यह मेला बीस दिन तक चलता है अभी इस दाऊजी मेले की भव्यता और छठा देखने को बनती है।
इस मेले में कुश्ती दंगल, कवि सम्मेलन, संगीत सम्मेलन, विभिन्न गोष्ठी, सांस्कृतिक, शैक्षिक व विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
और इस सिलसिले में
में एक खास आयोजन हो रहा है विशाल बुनकर सम्मलेन का, यह विशाल बुनकर सम्मेलन हर बार होता है इस बार बुनकर सम्मलेन का आयोजन मेला पंडाल में 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे यानि सोमवार को हो रहा है जिसमे मेघावी छात्र छात्रों बुजुर्गो, वरिष्ठ समाज सेवियों और 5 बुनकर रत्नो का सम्मान किया जाएगा
इस विशाल बुनकर सम्मलेन के सयोजक हैं पूर्व सभासद और जिला सयोजक भाजपा बुनकर प्रकोष्ट
“श्री रमन माहौर” इस विशाल बुनकर सम्मलेन का उट्घाटन करने पहुचेगे श्री मनोहर लाल कोरी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और रमा पति शास्त्री विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री
इस विशाल बुनकर सम्मलेन के मुख्य अतिथि होंगे श्री भानु प्रताप वर्मा केंद्रीय मंत्री
और इस प्रग्राम की अध्यक्ष्ता करने वाले है पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री हरिशंकर माहौर जी
साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में समाज के कई गढ़मान्य लोग भी पहुंचने वाले हैं
इसकी के चलते देखते है सयोजक रमन माहौर का डिजिटल निमंत्रण वीडियो
ये थी बुनकर सम्मलेन के आयोजन की खबर आप भी देखने पहुँचिये इस योजन को और हम और हमारी बढ़े चलो की टीम भी पहुंचेगी इस प्रोग्राम का कवरेज करने के लिए , तो चलिए मिलते है इस 12 सितम्बर को दाऊजी के मेले में.