दशलक्षण पर्व पर 16 महासतियों के दर्शन, अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट , दिगंबर जैन मंदिर शास्त्री नगर
बी 976 , शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर शास्त्री नगर में चल रहे दशलक्षण पर्व के चलते मदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया साथ ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के चलते भारी भीड़ देखी गई आरती के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धलुओं ने डांडिया डांस भी किया .
इसके साथ साथ हमने बात की मंदिर की महिला प्रधान सुदेश जैन से इन्होने बताया मंदिर के बारे में और चल रहे पर्व के बारे में देखते है ये रिपोर्ट…
आज दशलक्षण पर्व का 5 वा दिन था आज अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट की महिला कार्य कर्ताओं ने 16 महासतियों, का रोल निभाकर मंदिर के कार्यक्रम में अपना अनुदान दिया, संगठन की इन 16 महिलाओं ने 16 सती बन कर उनके बारे में मंदिर में एकत्रिक श्रद्धालुओं को जागरूक किया, जो देखने में बहुत ही अच्छा दिखा, हमने तो देखा अब आप भी देखिये…
साथ ही हमने बात अग्रवाल जैन की उन महिला कलाकारों से जो सतियों का किरदार निभा रही थी
देखिए उन्होंने क्या कहा….
तो ये था जैन समाज के दशलक्षण पर्व का पाँचवाँ दिन
इसी के साथ मैं लेता हूँ विदा फिर मिलेंगे आप से किसी नै खबर के बहाने, और यदि आपने चैनल को सब्स्क्राइब नहीं किया है तो करलें,