कोली समाज के कार्यकर्ताओं की मेहनत और कोशिश से नन्दनगरी मंडोली चार खंबा पार्क में मरम्मत का काम शुरू
नन्दनगरी मंडोली चार खंबा पार्क में काम शुरू
कोली समाज के जागरूक कार्य कर्ताओं की मेहनत और कोशिश से
मंडोली चार खंबा पार्क की मरम्मत का कार्य शुरू होगया है
यह कोली समाज के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि उनकी मेहनत रंग लाइ है
कोली समाज के समाज सेवियों ने सांसद श्री मनोज तिवारी से आग्रह किया था कि नन्दनगरी मंडोली में स्तिथ चार खंबा पार्क की हालत बहुत गंभीर है जिसकी वजह से लोगो को बहुत परेशानी से गुजरना पड़ रहा है उसे ठीक किया जाए, साथ कोली समाज के लोगों की मांग थी इस पार्क का नाम वीरांगना झलकारी बाई पार्क भी रखा जाये।
पहले दिखाते इस पार्क की हालत
कोली समाज की इस माँग को स्वीकार करते हुए छेत्र के सांसद श्री मनोज तिवारी ने 28 Nov 21 को समाज द्वारा आयोजित झलकारी बाई जनमोत्स्व प्रोग्राम में ये घोषणा की थी जल्द ही आपकी मांगो को पूरा किया जाएगा
देखते है इसकी एक झलक
लोगो का मानना था कि हर बार की तरह इस बार भी खुछ नहीं होगा लेकिन समाज के कुछ लोगो के अथक प्रयाश से ये काम संभव हो पारहा है
इन प्रयाशो के चलते श्री गंगा राम माहौर, श्री दीपक माहौर, श्री सतीश माहौर, श्री कन्छी लाल माहौर ,श्री गिरीश आर्य जी, श्री राजेश आर्य, श्री महेन्दर माहौर ने छेत्रीय सांसद श्री मनोज तिवारी जी मुलाकात की, श्री मनोज तिवारी जी ने, श्री आनंद त्रिवेदी जी जो DDA का काम देख रहे है ,को तुरंत इस कार्य पर कार्यवाही करने के लिए आदेश दिए। श्री आनंद त्रिवेदी जी ने उसी समय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर पार्क में तुरंत कार्य शुरू करने के लिए कहा और इस कार्य को सब ठीक रहा तो महीने भर में पूरा करने का आश्वाशन भी दिया