केंद्रीय मंत्री की मुख्यमंत्री को सलाह: संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक एंगल नहीं दें, संवेदनशील मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र की एजेंसियां एकमत

केंद्रीय मंत्री की मुख्यमंत्री को सलाह: संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक एंगल नहीं दें, संवेदनशील मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र की एजेंसियां एकमत

[ad_1]

लुधियाना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री की मुख्यमंत्री को सलाह: संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक एंगल नहीं दें, संवेदनशील मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र की एजेंसियां एकमत

लुधियाना में पत्रकारवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू।

पंजाब के लुधियाना में ब्लास्ट का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत उपमुख्यमंत्री और पीपीसी अध्यक्ष को नसीहत दी है। किरण रिजजू ने कहा है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह की ब्यानबाजी नहीं होनी चाहिए। केंद्र और पंजाब सरकार की एजेंसियां इस पर एक मत होकर जांच कर रही हैं और जल्द ही इस मुद्दे पर साकारातमिक नतीजे सामने आएंगे। मंत्री ने कहा है कि वह यहां पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए हैं, बल्कि हमारे जज, वकीलों की मोर्ल सपोर्ट और सिक्योरिटी जांच के लिए यहां पहुंचे हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य जज की अगुवाई में बनी हुई सुरक्षा कमेटी की भी मीटिंग बुलाने के लिए बोला गया है और वह इसका रिव्यू करेगी। उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल का जायजा लेने गए थे, जिला सेशन जज मुनीष सिंघल, डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा समेत दूसरे अधिकारियों के साथ बातचीत की है। वह पूरे देश में अदालतों के सिक्योरिटी सिस्टम का रिव्यू कर रहे हैं ताकि जज और वकीलों को काम के लिए सही माहौल मिल सके।

लुधियाना के कोर्ट कांपलेक्स में जांच करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू व अन्य।

लुधियाना के कोर्ट कांपलेक्स में जांच करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू व अन्य।

सीएम चन्नी ने दिया था ड्रग्स मामले पर ब्यान
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ब्यान दिया था कि वह ड्रग्स मामले की जांच कर रहे हैं तो इस कारण ही यह हादसा हुआ है, हम इस पर भी जांच करवा रहे हैं। पंजाब गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना था कि इसमें आतंकी हमला और टिफिन बम की जांच कर रहे हैं, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों से अलग ब्यान देते हुए कहा था कि विदेशी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करना चाहती हैं। केंद्रीय मंत्री ने इन्हें सलाह देते हुए कहा कि हम सभी बेहद जिम्मेदार पद पर काम कर रहे हैं। इस लिए इस सेच समझकर ब्यान देने चाहिएं और इसे राजनीतिक मुद्दा तो हरगिज नहीं बनाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि हमारी एजेसियां बेहद सही दिशा में काम कर रही हैं और उनकी तरफ से ही इस पर इनपुट शेयर किए जाएंगे।

लुधियाना कोर्ट कांपलेक्स में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू

लुधियाना कोर्ट कांपलेक्स में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू

राजनीतिक करने नहीं आए थे पाठ पढ़ा गए केंद्रीय मंत्री
पंजाब में चार माह में चार बड़े बम ब्लास्ट हो गए हैं। इससे पहले भी 2017 चुनाव से पहले मौड़ मंडी ब्लास्ट हो चुका है। मगर पहली बार है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के किसी मंत्री ने इस तरह से सक्रियता दिखाई और हादसे वाली जगह पर पहुंचे हैं। भले केंद्रीय मंत्री ने यह कहा कि वह राजनीति और चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए हैं मगर वह राजनीतिक कार्ड खेलते हुए दिखाई दिए हैं। उनकी तरफ से कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सुनेहा है कि वह पंजाब के लोगों के साथ हैं, पंजाब में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत दूसरे मंत्रियों और प्रधान को राजनीति का पाठ भी पढ़ा गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *