मौड़ मंडी ब्लास्ट की यादें हुई ताजा: 2017 पंजाब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता जस्सी की रैली में हुआ था धमाका; लुधियाना ब्लास्ट की टाइमिंग भी वही
[ad_1]
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मौड़ मंडी में कार में धमाका हुआ था।
लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट ने 2017 में मौड़ मंडी बम ब्लास्ट की यादें ताजा कर दी। मौड़ मंडी में भी चुनाव के वक्त ही धमाका हुआ था। लुधियाना के कोर्ट कांप्लेक्स में भी संभावित फिदायीन हमला चुनाव से ठीक पहले हुआ। इसी टाइमिंग को देख अब चर्चा होने लगी है कि क्या लुधियाना ब्लास्ट का भी कोई चुनावी कनेक्शन है।
हर राजनीतिक दल इसका अपने हिसाब से आकलन कर रहा है। तब भी पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े हुए थे। अब भी यही हालात बने हुए हैं। सरकार के दावों और विपक्षी दलों के आरोपों के बीच पंजाबी जरूर इस घटना को लेकर दहशत में हैं।
मौड़ मंडी धमाके की जांच करती पुलिस
क्या हुआ था मौड़ मंडी में
बठिंडा जिले की मौड़ मंडी में विस क्षेत्र उम्मीदवार कांग्रेस नेता हरमिंदर जस्सी की चुनावी रैली में धमाका हुआ था। यह धमाका एक मारुति कार में हुआ था। जिसमें 5 मासूमों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। तब यह सामने आया कि यह ब्लास्ट कुकर में किया गया। जिसमें अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ। जिस मारुति में धमाका हुआ, उसमें IED फिट किया गया था। उस वक्त पंजाब में अकाली-भाजपा की सरकार थी। कांग्रेस विरोध में थी। जिन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में इस मुद्दे को चुनाव में जमकर भुनाया।
लुधियाना में हुए धमाके के बाद के हालात
लुधियाना में फिदायीन अटैक की संभावना
लुधियाना ब्लास्ट में अभी तक फिदायीन अटैक की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि कोर्ट कांप्लेक्स के बाथरूम में जो व्यक्ति मरा मिला, वह सुसाइड बॉम्बर था। हालांकि वह वहां बम फोड़ने आया था या फिट करते वक्त ब्लास्ट हो गया, इसको लेकर जांच जारी है। पंजाब के साथ केंद्र सरकार की एजेंसी NIA और NSG भी जांच के लिए पहुंच गई है।
मौड़ मंडी का मास्टरमाइंड नहीं मिला
मौड़ मंडी में चुनाव से कुछ रोज पहले 31 जनवरी को हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को आज तक पुलिस ढूंढ नहीं सकी। इसको लेकर डेरा सच्चा सौदा पर जरूर सवाल उठते रहे। ब्लास्ट जिस चुनावी रैली में यह धमाका हुआ, वह डेरा सच्चा सौदा के समधी हरमिंदर जस्सी की थी। हालांकि इसको लेकर जांच में कभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ।
डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने मामले ने दोबारा जांच का भरोसा दिलाया था
रंधावा की दोबारा जांच के आदेश भी जमीन पर नहीं दिखे
इस मामले में डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने दावा किया था कि मौड़ मंडी ब्लास्ट की दोबारा जांच होगी। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवाल भी उठाए। हालांकि उसके बाद भी अभी तक दोबारा जांच के आदेश जमीन पर नहीं दिखे। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा एसआईटी भी बनी थी लेकिन मामले के असली आरोपी कभी नहीं पकड़़े गए।
[ad_2]
Source link