खुली बहस की चुनावी जंग: सिद्धू का केजरीवाल पर वार; कहा- दिल्ली में शराब माफिया CM चलाए तो डिबेट भगवंत मान से क्यों करूं?

खुली बहस की चुनावी जंग: सिद्धू का केजरीवाल पर वार; कहा- दिल्ली में शराब माफिया CM चलाए तो डिबेट भगवंत मान से क्यों करूं?

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Election 2022; Navjot Singh Sidhu Vs Arvind Kejriwal In Punjab; Sidhu Refuses To Debate With Bhagwant Mann

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
खुली बहस की चुनावी जंग: सिद्धू का केजरीवाल पर वार; कहा- दिल्ली में शराब माफिया CM चलाए तो डिबेट भगवंत मान से क्यों करूं?

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के बीच चुनावी तल्खी बढ़ गई है। सिद्धू ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी, जिसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि सांसद भगवंत मान पार्टी के पंजाब प्रधान हैं। इसलिए वह सिद्धू से बहस करेंगे।

इस पर सिद्धू ने केजरीवाल को जवाब दिया कि भगवंत मान वह CM नहीं है, जो दिल्ली में बादलों और ब्लैकलिस्टेड MLA दीप मल्होत्रा के साथ मिलकर शराब माफिया चला रहे हैं। दिल्ली में काले कानून को भगवंत मान ने नोटिफाई नहीं किया। भगवंत मान ने बादलों की बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक मुनाफे वाले रूट नहीं दिलाए।

सिद्धू का केजरीवाल को जवाब देते हुए किया गया ट्वीट।

सिद्धू का केजरीवाल को जवाब देते हुए किया गया ट्वीट।

सिद्धू ने दिया था चैलेंज, बहस में झूठा निकला तो राजनीति छोड़ दूंगा

नवजोत सिद्धू ने ही केजरीवाल को खुली बहस के लिए चैलेंज दिया था। सिद्धू ने शराब, रेत माइनिंग और नौकरियों को लेकर केजरीवाल से बहस की बात कही थी। सिद्धू ने कहा था कि दिल्ली में मुनाफे वाले रूट बादलों की बसों को क्यों दिलाए। केजरीवाल ने सिर्फ 440 नौकरियां दीं। अगर वह बहस में झूठे साबित हुए तो राजनीति छोड़ देंगे।

केजरीवाल ने कहा- सिद्धू पार्टी प्रधान, इसलिए मान करेंगे बहस

केजरीवाल रविवार को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। यहां केजरीवाल ने सिद्धू का चैलेंज कबूल करते हुए कहा कि वह पार्टी के प्रधान हैं। इसलिए उनकी पार्टी के प्रधान भगवंत मान सिद्धू से बहस करेंगे। केजरीवाल ने सिद्धू को कहा था कि जगह और समय वह फिक्स कर लें, आम आदमी पार्टी बहस के लिए तैयार है।

सिद्धू और केजरीवाल में बढ़ रही जुबानी जंग

पंजाब चुनाव के करीब आते ही सिद्धू और केजरीवाल में जुबानी जंग तेज हो गई है। इससे पहले वह शिक्षा के मुद्दे पर लड़े। केजरीवाल पंजाब के मोहाली में टीचरों के धरने में शामिल हुए तो सिद्धू भी दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर धरना देने पहुंच गए। इसके बाद सिद्धू ने केजरीवाल के हर महिला को प्रतिमाह एक-एक हजार देने को भीख बताया। माइनिंग के मुद्दे पर भी सिद्धू ने केजरीवाल को कहा कि उससे पंजाब को 20 हजार करोड़ की आमदनी नहीं हो सकती। केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *