बेअदबी के बाद गोल्डन टेंपल में सुरक्षा बढ़ाई: SGPC बनाएगी अपना विजिलेंस विंग, गुरुघर में अब गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास अधिक सेवादार रहेंगे

बेअदबी के बाद गोल्डन टेंपल में सुरक्षा बढ़ाई: SGPC बनाएगी अपना विजिलेंस विंग, गुरुघर में अब गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास अधिक सेवादार रहेंगे

[ad_1]

अमृतसर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बेअदबी के बाद गोल्डन टेंपल में सुरक्षा बढ़ाई: SGPC बनाएगी अपना विजिलेंस विंग, गुरुघर में अब गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास अधिक सेवादार रहेंगे

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के प्रयास के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (SGPC) ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का फैसला लिया है। SGPC ने इसके लिए एक विजिलेंस विंग बनाने का फैसला लिया है।

रविवार सुबह से SGPC सदस्यों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं SGPC सदस्यों की एक बैठक पुलिस लाइन लारेंस रोड पर पंजाब के डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ भी हुई। SGPC अध्यक्ष HS धामी ने बताया कि श्री दरबार साहिब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में भी आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए SGPC टास्क फोर्स के सेवादारों की गिनती बढ़ाई गई है। गुरुघर के हर एंट्री पॉइंट पर सेवादार खड़े रहेंगे।

दरबार साहिब में सुरक्षा प्रबंधों के लिए मुस्तैद टास्क फोर्स का सेवादार।

दरबार साहिब में सुरक्षा प्रबंधों के लिए मुस्तैद टास्क फोर्स का सेवादार।

मुस्तैद रहेंगे टास्क फोर्स के सेवादार

गुरुघर के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास भी टास्क फोर्स के जवान अब मुस्तैद रहेंगे, ताकि गुरुघर में आकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने का सोचे भी तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। वहीं, जंगला (जहां से संगत माथा टेकती है) वहां भी टास्क फोर्स के जवान खड़े रहा करेंगे। दूसरी ओर बैठक में SGPC टॉस्क फोर्स की गिनती को बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।

गोल्डन टेंपल में सुरक्षा प्रबंधों के लिए मुस्तैद टास्क फोर्स का सेवादार।

गोल्डन टेंपल में सुरक्षा प्रबंधों के लिए मुस्तैद टास्क फोर्स का सेवादार।

विजिलेंस टीम का होगा गठन

पंजाब पुलिस की तरह ही SGPC भी अब इंटेलिजेंस विंग का निर्माण किया जाएगा। डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ SGPC सदस्यों के साथ हुई बैठक में भी इस पर चर्चा हुई। SGPC का यह विंग स्वर्ण मंदिर के अंदर सादे कपड़ों में मुस्तैद रहेगा, ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा सके। किसी की हरकतों पर शक हो तो उससे सुरक्षा के तहत पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं कोई अगर अधिक समय तक दरबार साहिब में घूमता पाया गया तो उस पर भी विंग नजर रखेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *