दरबार साहिब में हत्या के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया: पापी की अंगुलियां भी तोड़ीं, सिर में कड़े मारकर की गई हत्या

दरबार साहिब में हत्या के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया: पापी की अंगुलियां भी तोड़ीं, सिर में कड़े मारकर की गई हत्या

[ad_1]

अमृतसर7 मिनट पहलेलेखक: अनुज शर्मा

  • कॉपी लिंक
दरबार साहिब में हत्या के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया: पापी की अंगुलियां भी तोड़ीं, सिर में कड़े मारकर की गई हत्या

अमृतसर दरबार साहिब में हत्या के प्रत्यक्षदर्शी बाबा बलजिंदर सिंह जानकारी देते हुए।

दरबार साहिब में बेअदबी करने वाले पापी की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह सिर पर रुमाल बांधकर दरबार साहिब में गया था और ग्रिल फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ताब्या में पहुंच गया था। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बाबा बलजिंदर सिंह के अनुसार सिर से मोना उक्त व्यक्ति, जैसे ही माहराज की ताब्या (श्री गुरु साहिब का प्रकाश स्थान) में गया ओर वहां से श्री साहिब उठा लिया। वहां मौजूद सेवादारों ने उसे पकड़ लिया था। वहीं पर वह जिसके हाथ भी लगा उसने उस पर हमला किया। उसकी अंगुलियां तोड़ दी गईं और सिर पर कड़े मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथ पथ वह वहीं सचखंड हाल में ही दम तोड़ गया था। अब उसका शव वहां से हटा दिया गया है। पापी ने यहां पर गुनाह किया था, उसे वहीं पर सजा दे दी गई है। उसकी शिनाख्त इस लिए भी नहीं हुई है क्योंकि उसके पास से कोई कागजात भी नहीं मिला है। दरबार साहिब में पहुंचे सेकड़े श्रद्धालु जिस समय पर पूरा घटनाक्रम हुआ, उस समय इसका प्रसारण टीवी पर चल रहा था ओर हजारों लोग गुरबाणी सर्वण कर रहे थे। जैसे ही यह द्रश्य लोगों ने टीवी पर देखा तो सेकड़े लोग वहां पहुंचने शुरू हो गए। बलजिंदर सिंह के अनुसार लोग उसका शव मांग रहे हैं और जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारे लगाए जा रहे हैं। मगर शव यहां से हटाया जा चुका है तो कैसे उन्हें शव दिया जाए। इस कारण उनमें आक्रोश पाया जा रहा है। शव मोर्चरी में रखवाया मोर्चरी के सीसीटीवी कैमरे चेक करेगी पुलिस, डीसीपी रहरास के समय 25 साल का यह युवक दरबार साहिब ने आया था और वहां से श्री साहिब उठाकर भागने ही लगा था कि संगत ने पकड़कर इतना पीट दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हम मामले की गंभीरता से जांच रहे हैं। दरबार साहिब के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, युवक के साथ कौन था ओर वह किधर से आया था सब चीजों की मोनिटरिंग हो रही है।

परमिंदर सिंह भंडाल, DCP अमृतसर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *