काशी मंदिर को नया रूप देने वालों के बीच मोदी: PM मजदूरों के बीच पहुंचे, हाथ जोड़ धन्यवाद कहा; 10 मिनट तक उन पर फूल बरसाते रहे
[ad_1]
वाराणसीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीएम मोदी ने लोकापर्ण के बाद श्रमिकों के साथ खाना खाया।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए परिसर का लोकार्पण किया। इससे पहले यहां नया नजारा देखने को मिला। मोदी अचानक कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों से मिलने पहुंच गए। इनकी संख्या 50 से ज्यादा थी। सभी नए परिसर की सीढ़ियों पर बैठे थे। मोदी वहां पहुंचे और करीब 10 मिनट तक उन पर फूल बरसाते रहे। पीएम उनके साथ सीढ़ी पर ही बैठ गए।
पीएम काफी देर तक श्रमिकों से बातचीत करते रहे। पीएम ने मजदूरों से विश्वनाथ धाम के निर्माण से जुड़े उनके अनुभव पूछे। इसके बाद उन्होंने बाबा का जयकारा लगाते हुए सभी के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान पीएम को अपने बीच पाकर मजदूर काफी खुश दिखे। मोदी ने सभी से बातचीत भी की। उनसे हाल-पूछा और निर्माण कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों के साथ पीएम मोदी ने सीढ़ी पर बैठ कर फोटो खिंचवाई।
800 करोड़ रुपए की लागत से हुआ जीर्णोद्धार
विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र को विकसित किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का क्षेत्रफल पहले 3,000 वर्ग फीट था। लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर के आसपास की 300 से ज्यादा इमारतों को खरीदा गया। इसके बाद 5 लाख वर्ग फीट से ज्यादा जमीन पर लगभग 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से निर्माण किया गया।
मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों पर पुष्प वर्षा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
8 मार्च 2019 को पीएम ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के विस्तारीकरण और पुनरोद्धार के लिए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। तब से बाबा के धाम में श्रमिक विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगे थे। हर मौसम में कॉरिडोर का निर्माण कार्य चलता रहा। सिर्फ इतना ही नहीं, कोरोना के दौरान भी कॉरिडोर का निर्माण बंद नहीं हुआ।
पीएम मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का अभिवादन किया।
2019 में प्रयागराज कुंभ में पीएम ने सफाईकर्मियों के पैर धोए थे
24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज कुंभ में आए थे। यहां पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि ‘सफाई कर्मियों के योगदान से कुंभ की पहचान स्वच्छ कुंभ के रूप में हुई। दिव्य कुंभ को भव्य कुंभ बनाने में सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मियों का रहा है। कुंभ में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया, ये बड़ी जिम्मेदारी थी। पीएम ने कहा कि सफाई कर्मियों ने अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में साफ-सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया।
प्रयागराज में कुंभ के दौरान पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया था।
[ad_2]
Source link