काशी में मोदी LIVE: काल भैरव मंदिर में पूजा कर खिड़किया घाट तक पैदल गए, यहां से क्रूज में बैठकर विश्वनाथ धाम रवाना हुए

काशी में मोदी LIVE: काल भैरव मंदिर में पूजा कर खिड़किया घाट तक पैदल गए, यहां से क्रूज में बैठकर विश्वनाथ धाम रवाना हुए

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Kashi Varanasi Update; Yogi Adityanath | Uttar Pradesh Kashi Vishwanath Dham Project Latest News

वाराणसी7 मिनट पहले

आज वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नए परिसर का उद्घाटन हो रहा है। इसका लोकार्पण करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। मोदी करीब पौने ग्यारह बजे यहां पहुंचे। सवा ग्यारह बजे उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट तक गए। यहां से मोदी क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ के धाम जा रहे हैं। कुछ देर में प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे

काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र को विकसित किया गया है।

वाराणसी के कालभैरव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वाराणसी के कालभैरव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

2500 साधु-संतों और विशिष्टजन को संबोधित करेंगे मोदी
PM मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर एक बजे पूजा करेंगे और करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देशभर से आए हुए 2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं और विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे। करीब शाम 6 बजे PM मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।

वाराणसी के गेस्ट हाउस से कालभैरव मंदिर की तरफ बढ़ता हुआ PM मोदी का काफिला।

वाराणसी के गेस्ट हाउस से कालभैरव मंदिर की तरफ बढ़ता हुआ PM मोदी का काफिला।

वाराणसी एयरपोर्ट पर PM मोदी को रिसीव करते हुए UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

वाराणसी एयरपोर्ट पर PM मोदी को रिसीव करते हुए UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

PM मोदी का स्वागत रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी के अंगवस्त्रम, त्रिशूल और कमल में विराजमान शिवलिंग देकर CM योगी करेंगे। 3 फीट 6 इंच के इस त्रिशूल में चार नागों की आकृति भी उकेरी गई है। वहीं, जरी-जरदोजी और रेशम का इस्तेमाल करते हुए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों को लगा कर अंगवस्त्रम तैयार किया है।

ढाई घंटे का समय रिजर्व, देखेंगे गंगा आरती

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दोनों स्वर्ण शिखरों पर 1835 में महाराज रणजीत सिंह ने सोना चढ़वाया था। धाम के लोकार्पण से पहले दोनों स्वर्ण शिखरों की सफाई कराई गई है।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दोनों स्वर्ण शिखरों पर 1835 में महाराज रणजीत सिंह ने सोना चढ़वाया था। धाम के लोकार्पण से पहले दोनों स्वर्ण शिखरों की सफाई कराई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे में बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। दोपहर में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद BLW गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री का 2 घंटे का समय रिजर्व रखा गया है। शाम के समय वह संत रविदास घाट से एक बार फिर गंगा में नौकायन करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री काशी आए हुए देश भर के मुख्यमंत्रियों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वापस संत रविदास घाट आएंगे और रात 9:15 बजे के लगभग BLW स्थित गेस्ट हाउस में विश्राम के लिए चले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *